गांव स्याना में लाईब्रेरी की नींव का पत्थर रखते हुए बोले विधायक सीताराम यादवविधायक ने लाईबेरी के निर्माण के लिए दिया पांच लाख रुपये का सहयोग भारत सारथी/ कौशिक नारनौल । महेंद्रगढ़ केे गांव सयाना में स्थित बाबा ढाब एवं द अबोर्ड ऑफ त्रिवेणी धम्मा में लाईबेरी खोली जा रही है। इस लाईबेरी में परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को किताबें पढऩे के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। आपको बता दें कि आज अटेली विधानसभा के विधायक सीताराम यादव ने विशेष तौर पर शिरकत कर गांव सयाना में लाईबेरी की नींव का पत्थर रखा है। इस अवसर पर समाधानांचल संस्था की अध्यक्ष व एडवोकेट संतोष यादव ने भी विशेष तौर पर शिरकत की। इस दौरान विधायक सीताराम यादव ने पांच लाख रुपये की राशि सहायता के तौर पर दी है। विधायक ने कहा कि बच्चे समाज का उज्जवल भविष्य होते हैं। इसलिए हम सबको बच्चों की शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि किताबें मानव का सच्चा दोस्त होती हैं। ज्ञानवर्धक किताबों के सहारे कोई भी व्यक्ति अपने जीवन को बुलंदियों तक लेकर जा सकता है। महेंद्रगढ़ केे गांव सयाना में स्थित बाबा ढाब एंव द अबोर्ड ऑफ त्रिवेणी धम्मा में विधायक द्वारा लाईबेरी की नींव का पत्थर रखने से ग्रामीणों सहित बच्चों में खासा उत्साह भी देखा गया। खास बात यह भी रही कि विधायक ने त्रिवेणी लगाकर लाईबेरी की नींव का पत्थर रखा। गांव के लोगों ने विधायक का पांच लाख रुपये की सहयोग राशि देने पर आभार व्यक्त करते हुए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की। इस दौरान विधायक ने जर्जर तालाब की हालत सुधारने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह सरकार का ध्यान इस ओर पुरजोर करने का पूरा प्रयास करेंगे। इस दौरान गांव के लोगों ने सडक़ की खस्ता हालत ठीक करवाने सहित अन्य कई मांंगों का मांग पत्र विधायक को सौंपा। जिस पर विधायक ने सभी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान विधायक ने कहा कि गांव सयाना एक धार्मिक स्थल है। यहां के लोगों की जो कोई भी मांग होगी उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर एडवोकेट संतोष यादव ने कहा कि हर किसी को अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों की अवश्य तौर पर मदद करनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षाा के लिए हर किसी को पेड़ पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए। संस्था द्वारा द अबोर्ड ऑफ त्रिवेणी धम्मा महेंद्रगढ़ के गांव सयाना, महेंद्रगढ़ में स्थित हबर्ल पार्क सहित पांच स्थानों में शुरू किया जा चुका है। संस्था द्वारा अब हर जिला व कस्बे में द अबोर्ड ऑफ त्रिवेणी धम्मा का शुभारंभ करने की योजना बनाई जा रही है। पुलिस अधिकारी विकास यादव ने कहा कि गांव में लाईबेरी की नींव का पत्थर विधायक द्वारा रखा जा चुका है। जल्द ही लाईबेरी बनकर तैयार हो जाएगी। इस लाईबेरी से परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों को बिना किसी परेशानी के अपनी परीक्षा तैयार करने की पुस्तकें प्राप्त हो सकेंगी। जो हर्ष की बात है। अशोक कुमार यादव ने कहा कि किताबें किसी भी इंसान का गुरु होती हैं। ज्ञानवर्धक किताबों का किसी भी मानव के जीवन में अहम स्थान होता है। इस अवसर पर सतबीर सिंह, विकास यादव, अरूण यादव, रविंद्र यादव, अशोक यादव, संदीप यादव, राहुल यादव, गौरव यादव, कार्तिक यादव, राव रणविजय आनंद यादव, पवित्रा यादव, दीपक यादव, वैशाली यादव, कविता यादव, वान्या यादव, अखिल यादव व शोबाई यादव आदि मौजूद रहे। Post navigation राकेश महता ने स्वयं को किया प्रधान पद से पदमुक्त पंच सरपंच बनने के इच्छुक लोग हैं उन्हे बनने से पूर्व पंचायती राज व्यवस्था के बारे अवश्य जानना चाहिए: गोमला