कोरोना की वजह से अपने आवास पर गृह मंत्री अनिल विज नहीं सुनेंगे समस्याएं

 डाक और ई-मेल के माध्यम से होगी सुनवाई

चंडीगढ़, 02 जनवरी- कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज अपने आवास पर जनसमस्याओं को नहीं सुनेंगे। अब वह डाक और ई-मेल के माध्यम से जनसमस्याओं का निवारण करेंगे। लोग ई-मेल आईडी [email protected] पर और डाक के माध्यम से अपनी समस्या गृह मंत्री श्री अनिल विज तक पहुंचा सकते हैं। ई-मेल व डाक के माध्यम से आई समस्याओं का निवारण किया जाएगा ताकि जनता को राहत मिल सके।

गौरतलब है कि गृह मंत्री श्री विज प्रतिदिन अपने आवास पर सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुनते हैं, मगर बीते दिनों से बढ़ते कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब डाक व ई-मेल के जरिए समस्याओं पर कार्रवाई की जाएगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!