पंचकूला, 1-1-22 – पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा अर्बन लोकल बॉडिज मिनिस्टर कमल गुप्ता का निगम आफिस में औचक निरीक्षण व छापे मारी महज़ ख़ानापूर्ति व अख़बारों में वाह वाही व सुर्ख़ियाँ बटोरने के लिए की गई है नगर निगम हुए घोटाले की तरफ़ कोई ध्यान नहीं दिया गेर हाजरी लगा कर चले गये वहाँ पर मेयर व भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों को बुलाया ईनके ख़िलाफ़ तो जाँच चल रही है फिर मन्त्री जी केसे घोटालों की बात करते 1 कोरोना काल में दाह संस्कार के नाम पर कई करोड़ का घोटाला जाँच विचाराधीन है2 अभी करोना काल के लिए सप्रे फोगीगं मशीनें लि है कई लाखों का घोटाला है जाँच विचाराधीन है3, लगभग 29 ई रिक्शा ली थी कोई भी नहीं चल रही सारी कम्युनिटी सेंटर में बन्द पड़ी हैं जिसकी जाँच विचाराधीन है4, डाम्पिंग ग्राउंड का कई करोड़ों का घोटाला उसकी जाँच भी विचाराधीन है5, हाउसिंग बोर्ड पर खम्बों पर लाइटें लगी है 3 महीना लगभग 45 लाख का ठेका दिया है उसकी भी जाँच विचाराधीन है6, लगभग 80 लाख का सड़कों के साथ बर्म पर कोरीयन घास लगाने का ठेका दिया घास तो कहीं दिख नहीं रही उसकी जाँच भी विचाराधीन चल रही हे इसी तरह के ओर भी बहुत घोटालों के केस पेड़ीग पड़े है पर मन्त्री जी का उधर कोई ध्यान नहीं दिया आज पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन ने नये साल पर हरियाणा प्रदेश व पचकुलां वासीओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी आज सुबह सबसे पहसे पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने माता मनसा देवी मन्दिर मैं माथा टेका व माता का आशीर्वाद लिया, उसके गउशाला में गाय माता की सेवा की , उसके बाद ब्रह्मकुमारी आश्रम पचकुलां सेक्टर 12 में पहुँचे वहाँ पर माथा टेका आशीर्वाद लिया उसके बाद आज नए साल के शुभ अवसर पर सेक्टर 14 मैं जरूरतमंदों को पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन की उपस्थिति में जरुरतमंदो को कम्बल का वितरण किया गया उसके बाद चन्द्रमोहन जी के सेक्टर 8 निवास पर हरियाणा प्रदेश व पचकुलां से नये साल की शुभकामनाएँ देने के लिये लोगों का ताँता लगा रहा राजनीतिक सचिव हेमंत किंगर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धिर, पूर्व पार्षद दलवीर बालमिकी, ओम शुक्ला, सुनील सरोहा युवा कांग्रेस,राजीव भुक्कल, सुरेश खगेसरां, अजय सूद, ज़िला महिला कांग्रेस की महासचिव मुदिता शर्मा,पवन राणा, नरेश कामी , रवीन्द्र रिहोड शर्मा, करीशन राणा खतोली, इंद्रजीत चौधरी युवा कांग्रेस, विकास शर्मा,भीम यादव युवा कांग्रेस,अमरिंदर धीमान, अनिल कुमार, संदीप कुमार उपस्थित रहे Post navigation समाजसेवी से मंत्री बनने तक देवेंद्र बबली लोकडाउन लगाने से पहले दुकानदरों से बात करे सरकार —आरती राजपुत