– 10 जनवरी से हैल्थकेयर वर्करों, फ्रंटलाइन वर्करों सहित 60 साल से अधिक आयुवर्ग के बुजुर्गों को भी लगाई जाएगी बूस्टर डोज – कोरोना संक्रमण की रोकथाम व टीकाकरण अभियान के लिए सभी एक टीम की तरह करेंगे काम-उपायुक्त गुरुग्राम, 28 दिसंबर। जिला में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों को कोरोना रोधी टीका लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। टीकाकरण के सफल संचालन को लेकर आज उपायुक्त डा. यश गर्ग की अध्यक्षता में निजी व सरकारी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव भी उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में जरूरी है कि हम सभी एकजुटता के साथ काम करें। निजी व सरकारी अस्पताल जिला प्रशासन के साथ एक टीम की तरह काम करते हुए टीकाकरण कार्य को सफल बनाने में अपना सहयोग दें। यदि निजी अस्पतालों को इस दौरान कोई समस्या उत्पन्न हो तो वे जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दें। उनकी समस्याओं का तत्परता से समाधान किया जाएगा। टीकाकरण संबंधी तैयारियांे पर बोलते हुए डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि निजी व सरकारी अस्पताल टीकाकरण संबंधी सभी इंतजाम समय रहते पूरे कर लें। उन्होंने कहा कि एक अध्ययन के अनुसार जिला में 15 से 18 वर्ष तक के लगभग डेढ से 1.75 लाख तक किशोर हैं जिनका टीकाकरण किया जाना है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त वर्णित आयु वर्ग को केंद्र सरकार की गाईड लाईन्स अनुसार केवल को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन अपने यहां अलग से काउंटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके अलावा, अस्पताल परिसर में कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना भी अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि जिन किशोरों की आयु 1 जनवरी 2022 तक 15 वर्ष या इससे अधिक है अर्थात् वर्ष 2007 या इससे पहले जन्मे किशोर का टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि 15 से 18 आयुवर्ग के किशोर टीकाकरण के लिए ऑनलाईन माध्यम से भी अपना रजिस्टेªशन कर सकते हैं। इसके अलावा, टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी ऑफलाईन रजिस्टेªशन किया जा सकता है। एक मोबाइल नंबर से चार लोगों का रजिस्टेªशन किया जा सकता है। यदि किसी किशोर के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह अपने विद्यालय की वैध्य स्कूल आईडी दिखाकर भी अपना रजिस्टेªशन करवा सकता है। उन्होंने निजी व सरकार अस्पताल के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अस्पताल परिसर में कोविड-19 संबंधी गाईड लाईंस की एसओपी चस्पा करना सुनिश्चि करें। डा. यादव ने कहा कि 10 जनवरी से हैल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर तथा 60 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गो (जो किसी गंभीर बिमारी से पीड़ित हों) को बुस्टर डोज लगाने का कार्य भी शुरू किया जा रहा है। उन्हें यह बुस्टर डोज दूसरी डोज लगवाने के 9 महीने अर्थात् 39 हफतों के गैप पर लगाई जाएगी। सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण निःशुल्क किया जाएगा जबकि निजी अस्पतालों द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित राशि पर ही टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बुस्टर डोज की वैक्सीन भी वही लगाई जाएगी जो व्यक्ति को पहली व दूसरी डोज लगाई गई है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि गुरूग्राम जिला पूरे देश में यहां की शत्-प्रतिशत जनसंख्या को दोनो डोज लगाने वाला कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज लगाने वाला पहला जिला बना है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों के सहयोग के अलावा धरातल स्तर पर काम करने वाली आशावर्करों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सभी एक टीम की तरह काम करते हुए इस उपलब्धि को हासिल किया है जिसके लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। इस बैठक में उपायुक्त डा. यश गर्ग के साथ सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, उप सिविल सर्जन एवं वैक्सीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी डा. एम पी सिंह, जिला सर्विलांस अधिकारी डा. जयप्रकाश, डा. अनुज सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। Post navigation विदेश से आने वाले एक महीने तक लोगों से मिलना-जुलना ना रखें-सीएम 31 दिसंबर तक कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना करें सुनिश्चित, 1 जनवरी से सार्वजनिक स्थानों पर नही दी जाएगी एंट्री