– ग्रामीण युवाओं के लिए पॉलिसी होगी गेम चेंजर – दुष्यंत चौटाला चंडीगढ़, 16 दिसम्बर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार नई स्टार्टअप पॉलिसी बनाएगी जो कि गांव के टैलेंटेड युवाओं को उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने व आर्थिक रूप से संपन्न करने में गेम चेंजर साबित होगी। डिप्टी सीएम ने यह जानकारी वीरवार को यहां सूचना तकनीक विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दी। बैठक में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नई स्टार्टअप पॉलिसी में ऐसा प्रावधान करें कि जिससे ग्रामीण क्षेत्र व छोटे कस्बों के युवाओं को अपनी तकनीक को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि कॉलेज व यूनिवर्सिटी के युवाओं के लिए नए शोध व पेटेंट के क्षेत्र में आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाकर आगे बढ़ने में प्रोत्साहित करें। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पॉलिसी में ऐसा प्रावधान करें जिससे प्रदेश में पिछड़े क्षेत्रों के युवाओं को कृषि, डेयरी, बागवानी जैसे क्षेत्र में अपने स्टार्टअप आरंभ करने की सुविधा हो। उन्होंने ग्रामीण युवाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने व सब्सिडी का प्रावधान करने के लिए कदम उठाने को कहा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नई स्टार्टअप पॉलिसी राज्य के विकास और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देगी। बैठक में अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि आजकल 99 प्रतिशत से भी अधिक स्टार्टअप आईटी पर आधारित है, परंतु नई स्टार्टअप पॉलिसी में शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि के क्षेत्र में भी स्टार्टअप चालू करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई व्यक्ति नया स्टार्टअप शुरू करना चाहता है तो राज्य सरकार उसके आईडिया को ध्यान में रखकर आर्थिक मदद भी करेगी। Post navigation “1971 में युद्ध के मैदान में सैनिकों द्वारा जीती गई जंग राजनेताओं ने शिमला एग्रीमेंट में टेबल पर हारी”- गृह मंत्री अनिल विज विजय दिवस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि