पंचकूला/चंडीगढ़, 13 दिसम्बर- अपर पुलिस महानिदेशक श्री अरशिंद्र सिंह चावला ने सोमवार को पंचकूला स्थित स्टेट इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर में ‘हरियाणा 112‘ परियोजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 28 कर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने 112 की समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार के सक्रिय सहयोग से यह महत्वाकांक्षी परियोजना नागरिकों को समर्पित की गई है। इसकी शुरूआत के बाद, एकल आपातकालीन हेल्पलाइन पर कॉल करने वाले व्यक्ति को न्यूनतम संभव समय में पुलिस सहायता प्रदान की जाती है, जिसके लिए ‘डायल 112‘ की टीम सहित ईआरवी पर तैनात कर्मी प्रशंसा के पात्र हैं। इन्हे मिला सम्मानबेस्ट डिस्पैच ऑफिसर (पुलिस) एचसी नीरज कुमार (अक्टूबर)एचसी अरविंद कुमार (नवंबर)बेस्ट डिस्पैच आॅफिसर (अग्नि एवं स्वास्थ्य)दीपक जोशी (अग्निशमन विभाग-नवंबर)अजय कुमार (स्वास्थ्य विभाग- नवंबर)कम्यूनिकेशन आॅफिसर (सीओ और एससीओ)रजनी सीओ-अक्टूबर।शारदा डबला सीओ-अक्टूबररचना एससीओ-अक्टूबरआरती रंगा, सीओ-नवंबरनेहा तिवारी, सीओ-नवंबरसुमन रंगा एससीओ-नवंबर सर्वश्रेष्ठ ईआरवीफरीदाबाद (ईआरवी नंबर एचआर 99 0188 ‘ए‘)ईएसआई महेंद्रसीटी विक्रमसीटी विजयसोनीपत (ईआरवी नंबर एचआर 99 0654 ‘बी‘)ईएसआई श्याम सिंहसीटी विशाल काजलसीटी सुनील कुमार करनाल (ईआरवी नंबर एचआर 99 0437 ‘बी‘) ईएसआई राजपाल सिंहसीटी पवन कुमारईएचसी जीत रामगुरुग्राम (ईआरवी नंबर एचआर 99 0301)ईएचसी सुरेंदरसीटी योगेशसीटी नवीनरोहतक (ईआरवी नंबर एचआर 99 0597)ईएएसआई जसबीरएसपीओ राजपालईएचसी सुनीलमेवात/नूह (ईआरवी नंबर एचआर 99 0477)ईएएसआई जेलदारसीटी जफरूएसपीओ दिगंबर Post navigation मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों को दी गई 1 करोड़ रुपये की सहायता चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने राम सिंह बराड़ के नेतृत्व में राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन