किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापिस लिये जाने बारे बातचीत चल रही है : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

चण्डीगढ, 12 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने धरना स्थलों से किसानों द्वारा अपने धरने उठाने के निर्णय का स्वागत किया है । उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन समाप्त होने के उपरांत किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापिस लिये जाने बारे बातचीत चल रही है।

मुख्यमंत्री आज यहां प्रशासनिक सुधार विभाग की 15वीं बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जिन लोगों की मृत्यु की सूची किसानों द्वारा दी गई है उसकी पुलिस विभाग द्वारा वैरीफिकेशन की जायेगी ।        

 किसानों के विरूद्ध दायर मुकदमों को वापिस लिये जाने बारे पूछे गये प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी उपायुक्त , पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित अधिकारी  मिलकर रिपोर्ट तैयार करेंगे कि कितने मुकदमे तुरंत वापिस लिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो मुकदमे कोर्ट में जा चुके हैं उनका वर्गीकरण किया जायेगा और उन्हें अलग अलग समय पर वापिस लिये जाने बारे कार्य किया जायेगा।

टोल के संबंध में उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के कारण जो टोल अब तक बंद थे वे जल्द ही खुल जायेंगे और टोल की दरों में कोई वृद्धि नहीं की जायेगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!