सोहना बाबू सिंगला

शहर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है शहर के मुख्य बाजार की चौड़ाई अतिक्रमण से छोटी होती जा रही है लोगों का पैदल तक निकलना मुश्किल होता जा रहा है शहर के मुख्य बाजारों में दुकान के आगे क्षमता से ज्यादा समान रखना गाड़ियों का खड़ा होना रेहड़ियो का जगह जगह खड़े होना जाम की मुख्य समस्या है दिन प्रतिदिन शहर के मुख्य बाजारों में हजारों की संख्या में आना जाना होता है  लोगों की संख्या ज्यादा होने लगी है प्रतिदिन जाम की समस्या लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है आज तक भी शहर के मुख्य बाजारों में लगने वाले जाम की समस्या का समाधान स्थानीय प्रशासन या प्रतिनिधि करने वाले विधायक विफल साबित रहे हैं

जाम की समस्या का पुख्ता इंतजाम कराने के लिए किसी भी विधायक ने पहल नहीं की है जिसका खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पड़ता है शहर के मुख्य बाजारों में लोगों के लिए जाम की समस्या सफाई व्यवस्था रात के समय लगी हुई लाइट खराब होने के कारण नहीं चल पाती है आम नागरिकों को उपरोक्त 3 समस्या लोगों के लिए गंभीर बनी हुई है लेकिन स्थानीय प्रशासन या विधायक ने आम नागरिकों की समस्या के प्रति समाधान की ओर ध्यान ना दिया गया है जिसके कारण संबंधित विभाग के कर्मचारी अधिकारी भी चुप्पी साध कर ही अपने कार्यालय में सिमट कर रह जाते हैं लोगों को लगने लगा है कि आम नागरिकों को होने वाली समस्या का समाधान चुनाव के दौरान ही याद कराते हैं

error: Content is protected !!