कला एवं सांस्कृतिक कार्यविभाग ने बनाया गीत सैंकड़ों कलाकारों से सजा है गीत,ब्रह्मसरोवर पे हुआ शूट गीत बनेगा गीता जयंती का थीम सॉन्ग विभाग की निदेशिका प्रतिमा चौधरी ने दी जानकारी 2 दिसम्बर कुरुक्षेत्र : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का हरियाणवी गाणा आज लांच हुआ है । इसमें पूरी दुनिया के लोगों को कुरुक्षेत्र आने का न्यौता दिया गया है ।गीत को कला एवं सांस्कृतिक कार्यविभाग के प्रधान सचिव डी सुरेश आईएएस ने लांच किया ।उपयुक्त मुकुल कुमार,विभाग की निदेशिका प्रतिमा चौधरी,कला परिषद निदेशक संजय भसीन,अतिरिक्त निदेशक गजेंद्र फौगाट,नगेंद्र शर्मा इस अवसर पर उपस्थित रहे ।गीत आज से सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म,वाट्सप ग्रुप व लोकल केबल से चलने लगेगा। जल्द इसे TV पे प्रसारित करने की योजना है । प्रदेश के कला एवं सांस्कृतिक कार्यविभाग के सौजन्य से बने गीत “मुरली मनोहर आये जित उड़ै जाकै देखो जी – म्हारी गीता जयंती कुरुक्षेत्र मैं आकै देखो जी” गीत में खास बात है ।इस गीत को लिखा व गाया है प्रदेश के विख्यात गायक गजेंद्र फौगाट व मीनाक्षी पांचाल ने । गीत का निर्देशन भी स्वयं गजेंद्र ने किया है वहीं सह निर्देशन पंजाब के विख्यात निर्देशक कमलजोत व छायांकन महेश ने किया है । इस बारे जानकारी देते हुए प्रधान सचिव डी सुरेश ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यविभाग द्वारा बनाया ये गीत गीता महोत्सव के आयोजन का थीम सोंग है जिसमे हरियाणवी लोक संस्कृति के दर्शन होते हैं ।उन्होंने बताया कि गीत को हरियाणा पवैलियन,पुरुषोत्तमपुरा बाग,ब्रह्मसरोवर घाट,द्रोपदी मण्डूक,बालाजी मंदिर जैसे अनेकों अलग अलग लोकेशन पे शूट किया है । आगे जानकारी देते हुए विभाग की निदेशिका प्रतिमा चौधरी ने बताया कि इस गीत में सभी कलाकारों ने हरियाणवी परिधान दामण,चुंदड़ी,कुर्ती,धोती,खंडवा को पहन के नृत्य व अभिनय किया है ।मुख्य पात्रों में रवि सांपला व अनु हैं। प्रतिमा चौधरी ने बताया कि गीत आज जनता को समर्पित कर दिया गया है । अब इसे हर घर तक न्यौते की तरह पहुंचाने के लिए विभाग कृतसंकल्प है । -मुख्यमंत्री का भी है संदेशइस गीत में स्वयं प्रदेश के मुख्यमंन्त्री मनोहरलाल लोगों को न्यौता देते नजर आएंगे । हरि की भूमि हरियाणा-म्हारी गीता जयंती मैं जरूर आणाये कहके मुस्कुराते CM को भी इस गाने के शुरू में ही दिखाया गया है* बॉक्स ब्रह्मसरोवर से सैंकड़ों फुट ऊपर उड़ते ड्रोन को अनेकों कलाकारों के शॉट लेते देखना कुरुक्षेत्र के लोगों के लिए कौतूहल था । लेकिन आज उस गाने का लांच का सुनके लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गयी है Post navigation विश्व भर में गूंजेगी गीता वाणी, वैश्विक गीता पाठ से जुड़ेंगे विदेशी। अगर संत समाज के हाथ में गीता जयंती आयोजन की व्यवस्था आएगी तो गीता जयंती का स्वरूप भव्यतम होगा : ब्रह्मचारी।