2 व 3 दिसम्बर को डीटीपी बाट की टीम द्वारा होगा एक्शन. सूचना से डीलरों, कॉलोनियों में प्लाट खरीदने वालों में टेंशन फतह सिंह उजाला पटौदी। फर्रूखनगर नगरपालिका सीमा क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में अवैध रुप से मकान, दुकान, डीपीसी बनाने वाले, कॉलोनियों में बनी सड़कों पर जिला उपायुक्त के आदेशानुसार 2 व 3 दिसम्बर को डीटीपी बाट की टीम द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में भारी तोड़फोड़ करने की सूचना से डीलरों और कॉलोनियों में प्लाट खरीदने वालों में अफरा तफरी मच गई है। भूमाफिया तोड फोड की कार्रवाई को रोकने के लिए अपने अपने आकाओं से सर्म्पक बनाए हुए है। बतां दे कि फर्रुखनगर में तोडफोड की कार्रवाई 25 नवबर को होनी थी। लेकिन डयूटी मिजस्ट्रेट की नियुक्ति नहीं होने के कारण मामला पैंडिंग करके 2, 3 दिसम्बर को की जानी निश्चित हुई है। भारी पुलिस की मौजूदगी में डयूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार रणसिंह गौदारा की देखरेख में डीटीपी आरएस बाट की टीम भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तोडफोड करेगी। डीटीपी आरएस बाट की माने तो फर्रुखनगर में इन दिनों जोनियावास रोड, तहसील परिसर के समींप, सर बसीरपुर मार्ग, खेडा खुर्रमपुर रोड, फर्रुखनगर बाईपास, चांदनगर रोड, मुबारिकपुर आदि में अवैध कालोनियां काटी जा रही है। अनाधिकृत क्षेत्र में किए जा रहे अवैध निर्माण कार्रवाई के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की डयूटी लगा दी गई है। Post navigation 50 लाख रुपए के सीसी रोड का हुआ अब यह हाल ! शनिवार को ज्यूडिशल कोर्ट कंपलेक्स पटौदी का होगा उद्घाटन