हिसार, 29.11.2021 – पुलिस चौकी पड़ाव चोक हिसार में आटो मार्केट मे WELCOME CAR DÉCOR नामक दुकान के मालिक विपिन ने शिकायत दी कि मुझे 13.11.2021 को किसी व्यक्ति ने CALL करके इन्द्र के नाम से धमकी दी कि मुझे रंगदारी दी जाए, उसके बाद उसने मुझे कहा अगर किसी को बताया तो अंजाम अच्छा नही होगा कहा। और 18.11.21 को समय 1.53 PM पर फिर रंगदारी बारे फिर फोन आया है कृप्या करके इस पर कार्यवाही की जाए । शिकायत कर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर थाना शहर हिसार में IPC की धारा 387 के तहत अभियोग शंख्या 682 दिनाक 18.11.2021 अंकित किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस ने मामला संज्ञान में आते ही शिकायतकर्ता को पुलिस सुरक्षा प्रदान कर उप पुलिस अधीक्षक श्री जोगिंद्र शर्मा के नेतृतव में तीन पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए। जिसके फलस्वरूप उप पुलिस अधीक्षक श्री जोगिंद्र शर्मा के नेतृतव में सीआईए हिसार की पुलिस टीम ने मिर्जापुर निवासी संजय को उपरोक्त अभियोग में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने फिरौती मांगने वाले फ़ोन की डिटेल के तहत दिल्ली निवासी सुबीर उर्फ भानु से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये फ़ोन मिर्जापुर निवासी प्रदीप उर्फ दीपा के पास है। प्रदीप उर्फ दीपा और संजय दोस्त है। संजय ऑटो मार्किट हिसार में विपिन की दुकान के पास ही गाड़ियों की खरीदने और बेचने का काम करता है। इसके साथ ही मिर्जापुर निवासी प्रदीप उर्फ दीपा फाइनैंस का काम करता है। संजय 15 लाख रूपए का कर्जवान है। संजय और प्रदीप उर्फ दीपा ने मिलकर योजना बनाई कि विपिन के पास पैसे है और इस से फिरौती मांग पैसे ठगते है। प्रदीप उर्फ दीपा ने कहा कि मेरे पास एक फर्जी id का सिम कार्ड है उसका प्रयोग करेंगे। प्रदीप उर्फ दीपा एक साल पहले कैपिटल फर्स्ट नामक फाइनैंस कंपनी में दिल्ली निवासी सुबीर भानु नाम के व्यक्ति के साथ काम करता था और उसके नाम का सिम कार्ड लेके आया था। फिर दोनों ने गणेश मार्किट हिसार से 1000 रुपये का एक फ़ोन ख़रीदा। दिनाक 13.11.2021 को संजय ने विपिन को इंदर गुर्जर बन फिरौती के लिए फ़ोन किया और 17 और 18 नवंबर को प्रदीप उर्फ दीपा ने फिरौती के लिए विपिन को फ़ोन किया। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है आरोपी को पेश अदालत कर आगे की जांच के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। Post navigation कांग्रेस की उलझन , सुलझाये कौन ? क्या स्त्री सिर्फ आकर्षण और प्रदर्शन की वस्तु है ,,,?