प्रधानमंत्री दरबार में मनोहर सरकार की हाजरी , जल्द खुलेंगे पत्ते सुरेश पंचोली, महेंद्रगढ़ हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर काफी लंबे अरसे से कयास लगाए जा रहे थे और देखते ही देखते वह दिन भी नजदीक आने वाला है जब हरियाणा के राजनीति में बड़ा बदलाव देखा जाएगा इसे बदलाव का नाम इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि कुछ बदले जाएंगे , कुछ नए आएंगे तो कुछ घर जाएंगे इसी तरह का सस्पेंस मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बना हुआ है सब लोग टकटकी लगाए बैठे हैं कि किसका नंबर आएगा और किस का पता कटेगा तमाम प्रकार की धारणाएं तमाम प्रकार के कयास और तमाम प्रकार की राजनीतिक अप्रोच भी कहीं ना कहीं गुपचुप तरीके से चल रहे हैं अब यह कितनी काम आएंगी यह तो आने वाला समय तय करेगा लेकिन इस महीने के आखिरी 3 दिन में शायद हरियाणा की गठबंधन सरकार मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रही है खबरें लगातार चल रही हैं कल भी देखा गया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रधानमंत्री से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे फिर सूचना मिली कि दिल्ली नहीं जाएंगे फिर बाद में सूचना आई कि दिल्ली पहुंच चुके हैं जिस तरह से प्रोग्राम की रुपरेखा रही ठीक उसी प्रकार से मंत्रिमंडल विस्तार को भी देखा जा रहा है जेजेपी के खाते में एक मंत्री आएगा तो वही बीजेपी के खाते से एक मंत्री के जाने की भी बात सामने आ रही है कुछ ऐसे भी हैं जो नए होंगे और काफी नाम इस लिस्ट में काफी लंबे समय से चल रहे हैं वहीं केवल एक नाम को लेकर ही काफी दिन से शायद इस मंत्रिमंडल के अंदर विस्तार नहीं हो पाया यह भी एक अहम कारण माना जा रहा है मुख्यमंत्री बनाने की बात रही हो या फिर मंत्रिमंडल विस्तार की दक्षिणी हरियाणा का अहम योगदान दोनों ही चीजों में माना जाता है और इस बार भी मंत्रिमंडल विस्तार में दक्षिण हरियाणा की तरफ एक विशेष टकटकी लगाए लोग देख रहे हैं सूत्रों की माने तो यह भी चीजें सामने आ रही है कि एक जाएगा तो दूसरा नया आएगा वही कयास यह भी लगाया जा रहा है कि कहीं ऐसा ना हो जाए की एक नया आये ही ना और दूसरा बाहर जाए ही ना , असल बात तो उस समय सामने आएगी जब मंत्रिमंडल विस्तार के पत्ते खोलेंगे हालांकि सस्पेंस दोनों ही तरफ से बना हुआ है और इस बात को खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलकर भी जा चुके हैं कि सस्पेंस जरूरी है सस्पेंस के पीछे किसी का खून सूख रहा है तो कोई दिवाली बनाने की बात कह रहा है परिणाम भले ही कुछ भी हो लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार की जो खबरें हैं वह स्थिति महीने के आखिर तक बिल्कुल साफ होती नजर आ रही है वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल जैसे ही पत्ते खोलेंगे स्थिति बिल्कुल साफ हो जाएगी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद दक्षिण हरियाणा की राजनीति में जो भूचाल भूपेंद्र यादव के आने से मचा था उससे भी बड़ा भूचाल मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद दक्षिण हरियाणा की राजनीति में दिखाई दे रहा है क्योंकि पत्ता कटने व नया बनने की शुरुआत के बाद ही असली खेल शुरू होने वाला है परिणाम क्या होंगे इंतजार हमें भी है और आप भी कर रहे होंगे सस्पेंस जरूरी है क्योंकि खुद मुख्यमंत्री ने कहा है लेकिन आज की मीटिंग के बाद एक बात बिल्कुल साफ हो गई कि मंत्रिमंडल विस्तार इस महीने के अंतिम तक होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ अगर मंत्रिमंडल विस्तार में जिस तरह से कयास मीडिया के द्वारा लगाया जा रहा है अगर उस पर मोहर लगती है तो काबिलियत की कदर होनी चाहिए जो कि दक्षिण हरियाणा के एक विधायक ने विधायक होते हुए इतना काम उस क्षेत्र में करवा दिया कि आज वह इलाका उनका गुणगान करता है शायद सरकार इस बात को समझेगी ..?ऐसा मेरा अपना आकलन है Post navigation आजाद हिंद फौज के सेनानियों का बनाएगी सरकार इतिहास मोदी-निर्मित महंगाई’ के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने उठाई आवाज!