25 नवम्बर से 30 नवम्बर तक विरोध में कर्मी काली पट्टी लगाएंगे. जिलों के मुख्यालय पर जिले के सी.एम.ओ को ज्ञापन भी सौंपेंगे फतह सिंह उजालापटौदी। हरियाणा प्रदेश के एड्स कर्मचारियों के द्वारा राष्ट्रीय एड्स कर्मचारी संगठन के आह्वान पर 1 दिसम्बर , 2021 को काला दिवस के रूप में मनाने के लिए शुक्रवार को एक ऑन मिटिंग का आयोजन किया गया , जिसमें हरियाणा के सभी जिलों के कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । बैठक में सर्वसम्मति से लांबित मांगों को पूरा न करने के कारण एक दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के मौके पर काला दिवस मनाने पर सहमति व्यक्त की । हरियाणा एड्स कर्मचारी संगठन के सदस्य सुनीता गुलिया, अमित व आसू ने बताया कि एन. ए. सी . ओ . द्वारा समय-समय पर हरियाणा में पेय रिविजन न लागू करने , कर्मचारियों के खिलाफ दमनकारी नीतियां अपनाने का सभी ने एक स्वर में विरोध किया। उन्होंने बताया कि लांबित मांगों के प्रति विरोध दर्ज करवाने के लिए सभी कर्मचारी 25 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर तक कार्य के दौरान विरोध स्वरूप काली पट्टी लगाएंगे व 1 दिसम्बर , एड्स दिवस को काला दिवस मनाते हुए विरोध स्वरूप सभी जिलों के मुख्यालय में एकत्रित हो कर जिले के सी . एम . ओ . को ज्ञापन देंगे । इन सभी मुद्दों पर पूरे हरियाणा एड्स कर्मचारियों की सहमति बनी । वहीं , इसके साथ साथ इस एड्स दिवस के विरोध प्रर्दशन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक जिले के कर्मचारियों ने अपने जिले से भारी समर्थन देने का आश्वासन दिया । इस विरोध प्रर्दशन को कामयाब बनाने तथा संगठन की प्रत्येक गतिविधि को समर्थन और सहयोग देने में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई , जिसकी उसकी शुरुआत आज ही से हो गई , शुक्रवार को सभी एड्स कर्मचारियों ने बायें हाथ पर काली पट्टी बांध कर काम किया । Post navigation मुंबई आतंकी हमले की 13 वीं वर्षगांठ…मर गई लोगों की संवेदनाएं-दफन हो गई देश भक्ति की भावना ठेका पर प्रापर्टी सर्वे के बाद लोग खा रहे दुरूस्ती को दर-दर ठोकर