चंडीगढ़, 26 नवंबर- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि दिल्ली-जयपुर रूट पर अवैध रूप से चल रही 369 प्राइवेट बसों को छापेमारी करके पकड़ा गया है। इन बसों से परिवहन विभाग ने 1 करोड 11 लाख 75 हजार 650 रुपये की वसूली की गई है। परिवहन मंत्री ने बताया कि पिछले काफी समय से उन्हें दिल्ली-जयपुर रूट पर अवैध रूप से चल रही प्राइवेट बसों के संबंध में शिकायत मिल रही थी। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने रोहतक, फरीदाबाद, झज्जर, सोनीपत और पलवल जिलों में टीम गठित की गई। इन टीमों ने 5 नवंबर 2021 से 15 नवंबर 2021 तक लगातार छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में दिल्ली-जयपुर मार्ग पर 369 बसें अवैध रूप से चलती मिली। परिवहन मंत्री ने कहा कि इस तरह की छापेमारी आगे भी चलती रहेगी। परिवहन विभाग करों, परमिट शुल्क आदि के राजस्व के रिसाव को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। कोई भी नागरिक अवैध रूप से चल रही बसों के संबंध में शिकायत परिवहन विभाग को भेज सकता है। ऐसी शिकायतों पर विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। Post navigation प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की मुलाकात रेवाड़ी जिला में जल्द ही रखी जाएगी एम्स की आधारशिला : सीएम मनोहर लाल