चंडीगढ़, 25 नवम्बर । हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्री सुभाष बराला ने आज हरियाणा सिविल सचिवालय में सार्वजनिक उपक्रमों की स्थायी समिति की बैठक ली । बैठक में राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों से सम्बंधित भिन्न भिन्न प्रस्तावों और मुद्दों पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन संबंद्धित मुद्दों पर चर्चा हुई। चेयरमैन श्री सुभाष बराला ने ब्यूरो के विभिन्न बोर्डों व निगमों में पदों और पदोन्नतियों पर भी अधिकारियों और कर्मचारियों से बात की।

 बैठक में हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव  डॉ. सुमिता मिश्रा, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री टी. एल. सत्यप्रकाश, हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध संचालक श्री दुस्मंता कुमार बेहरा, विकास एवं पंचायत विभाग की अपर निदेशक सुश्री पूजा चांवरिया सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा ग्रामीण विकास प्रशासन बोर्ड, कृषि उद्योग निगम, हरियाणा राज्य भण्डारण निगम और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड से सम्बंधित एजेंडा पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर बात करते हुए चेयरमैन श्री बराला ने कहा कि सभी के हित को देखते हुए ही एजेंडे के मुद्दों पर कोई निर्णय लिया जायेगा।

error: Content is protected !!