फर्रूखनगर-दिल्ली के बीच 2013 से रेल सुविधा की समस्या

अनेक लोगांे को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा.
फर्रूखनगर-दिल्ली रेल खंड की लगातार हो रही उपेक्षा

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
फर्रूखनगर – दिल्ली के बीच रेल यात्री गाड़ी चलाने व रेल सेवा सम्बधित अन्य समास्याओं के निदान की मांग का लेकर एक बैठक राजीव चौक फर्रूखनगर पर आयोजित की गई। बैठक दैनिक रेल यात्री संघ फर्रूखनगर, सुल्तानपुर के बैनर तले आयोजित की गई। उसकी अध्यक्षता संघ के मुख्य संरक्षक एंव बीजेपी नेता राव मानसिंह के द्वारा की गई। बैठक में काफी संख्सा में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
 
इस मौके पर राव मानसिंह, संघ के संस्थापक भीम सिंह सारवान, अध्यक्ष सरदार हरभजन सिंह बाजवा, विजय पंडित पातली, भगवानदास, राज कुमार जैन, कृष्ण कुमार, विनोद डिघलिया, मदन मोहन सेन, लालचंद शर्मा पातली, पार्षद जसवंत सिंह, देव कुमार प्रजापत, रामबीर सिंह आदि ने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नाम लिखे पत्र में बताया कि फर्रूखनगर – सुल्तानपुर- गढ़ी हरसरु- दिल्ली के बीच रेल सेवा को लेकर वर्ष 2013 से समस्याओं का सामना क्षेत्र के लोगों का करना पड़ रहा है। लेकिन समस्याओं का अंत होने का नाम नहीं ले रहा है। अतीत में चलाई जा रही रेल यात्री गाडियों को विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते बंद किया हुआ है। जबकि सरकार व रेलवे विभाग द्वारा देश विभिन्न छोटे स्टेशनों, हाल्ट आदि पर रेल सेवा फिर से बहाल कर दी है। सरकार की घोषणा में भी फर्रूखनगर – दिल्ली रेल ट्रेक की उपेक्षा की गई है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से उक्त रेलवे ट्रेक पर रेल यात्री गाडी चलाने की मांग की।

Previous post

पहले फैसला लेती सरकार तो ना किसानों को सालभर सड़क पर बैठना पड़ता, ना 700 जानें जाती- हुड्डा

Next post

भक्ति वेदान्त सम्मेलन एवं मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह 22 से 24 नवंबर तक लक्ष्मीनारायण मन्दिर दिल्ली में

You May Have Missed

error: Content is protected !!