चंडीगढ़, 18 नवंबर – बीते दिनों सड़क दुर्घटना में युवक की अकस्मात मृत्यु पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने पलवल जिला के फिरोजपुर गांव में मृतक के घर जाकर परिजनों से भेंटकर दुख साझा किया। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम समापन के तुरंत बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल फिरोजपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक पवन के दादा ठाकुर महेंद्र सिंह व अन्य परिजनों से भेंट कर दुख प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस असीम दुख की घड़ी में वे परिवार के साथ हैं। इस मौके पर खनन एवं परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, विधायक श्री नयनपाल रावत, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव श्री अजय गौड़, उपायुक्त श्री कृष्ण कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त श्री उत्तम सिंह व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। गौरतलब है कि फिरोजपुर के 22 वर्षीय युवक पवन कुमार की आलापुर फ्लाईओवर के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई थी और पवन के साथ मोटरसाइकिल पर सवार दोस्त को गंभीर चोट आई जो कि अस्पताल में उपचाराधीन है। Post navigation महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतू ‘जागृति यात्रा‘ साइकिल रैली पंहुची कुरुक्षेत्र दूसरे प्रदेश कर रहे हैं हरियाणा की योजनाओं का अनुसरण – मनोहर लाल