वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र :- अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह दिवस व प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य पर श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार से तीन दिवसीय योग शिविर लगाया जा रहा है। 16 से 18 नवंबर तक शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा और मधुमेह प्रबंधन सिखाया जाएगा। शिविर श्रीकृष्णा राजकीय महाविद्यालय एवं अस्पताल में सुबह दस बजे आरंभ होगा। स्वस्थवृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा रानी ने बताया कि हरियाणा योग आयोग द्वारा 14 से 18 नवंबर तक हरियाणा के प्रत्येक जिले में अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह एवं प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर 5 दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में यह तीन दिवसीय मधुमेह प्रबंधन शिविर 16 से 18 नवंबर तक चलेगा। शिविर श्रीकृष्णा राजकीय महाविद्यालय एवं अस्पताल के प्रथम तल पर सुबह 10 बजे आरंभ होगा। उन्होंने बताया कि शिविर में मधुमेह रोगियों को सरल योगासन के साथ-साथ एक मधुमेह रोगी को खानपान कैसा रखना चाहिए, इसकी जानकारी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दी जाएगी। इसके साथ ही प्रथम व अन्तिम दिन मधुमेह रोगियों का बी.पी, वजन और शुगर की जांच भी की जाएगी। इस प्री एंड पोस्ट जांच का उद्देश्य रोगियों को यह बताना है योग और प्राकृतिक चिकित्सा से शुगर को किस स्तर तक कंट्रोल किया जा सकता है। कुलपति डॉ. बलदेव कुमार ने कहा कि वर्तमान में गलत खानपान की आदतों के कारण लोग कई बड़ी बीमारियों की गिरफ्त में है। मधुमेह ऐसा रोग है जिसे सही आहार और विहार द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है। इसलिए विश्वविद्यालय द्वारा हरियाणा आयोग के साथ मिलकर तीन दिवसीय मधुमेह प्रबंधन सीखने को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में योग-प्राणायाम और खान-पान की आदतों की जानकारी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दी जाएगी। Post navigation अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का दीपोत्सव पूरी दुनिया में बनाएगा एक पहचान : छाबड़ा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की शिक्षिका डॉ. पूजा अरोड़ा, डॉ. सुमन सिंह, डॉ. जी पोनमनी तथा अनीता चौधरी को मिला हॉस्टल वार्डन का कार्यभार