बाल दिवस कार्यक्रम : भारत का भविष्य युवा खिलाड़ी- डॉ मल्लिका नड्डा

गुरुग्राम- बाल दिवस ओर आइस स्केटिंग विंटर अलिम्पिक खिलाड़ियों के लिए ISKATE बाय रोज़ीयट ने एक बाल दिवस सेलब्रेशन के विशेष आयोजन, स्पेशल अलिम्पिक भारत के साथ ऐम्बीआन्स माल, गुरुग्राम में किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता देश की ऊर्जावान व लोकप्रिय महिला नेत्री डॉ॰ मल्लिका नड्डा चेयरपर्सन स्पेशल अलिम्पिक भारत ने की। आप श्री जे॰पी॰ नड्डा ज़ी, प्रेसिडेंट भाजपा की धर्मपत्नी है।

डॉ मल्लिका नड्डा जी, ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ज़ी के “सब का साथ-सब का विकास” , “Make in India” के सफलता व
श्री प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ज़ी किस तरह युवा भारतीय खिलाड़ियों के सर्वांगी विकास में सक्रिय योगदान कर रहे है , इस पर सभी जनमानस को जानकारी व साथ ही बधाई दी।

डॉ मल्लिका नड्डा जी, युवा भारतीय महिला व बच्चों की आदर्श व सक्रिय समाजसेवी भी है।आपकीं प्रेरण से देश में महिलायें व बच्चे आगे बढ़ रहे है। आपका दिव्यांगजनो के कल्याण हेतु बनाया गया “चेतना फ़ाउंडेशन” समाज को नए आयाम दे रहा है।

डॉ मल्लिका नड्डा जी ने इस अवसर पर स्वर्गीय अंकुर भाटिया ज़ी, ISKATE रोजियट-बर्ड ग्रूप के विज़नेरी को भी अपनी श्रधांजलि दी।

आपने ISKATE by Roseate के श्री करण राय व टीम, स्पेशल ओलंपिक भारत, प्रेसिडेंट श्री गुरप्रीत जी, नैशनल आइस स्केटिंग एसोसीऐशन, हरियाणा राज्य के एसोसीयसन आइस स्केटिंग एसोसीऐशन, खिलाड़ियों, कोच व को बधाई दी।

आपने विंटर ओलम्पिक में सक्रिय नैशनल व हरियाणा आइस असोसीएशन के पदाधिकारीयों व खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। विशेष रूप से गौरी राय, नैशनल विंटर ओलम्पिक एथलीट व रश्मि चौकसे राय, वाइस प्रेसिडेंट, हरियाणा आइस असोसीएशन को सक्रिय कार्यकुशलता की बधाई दीं।

श्री करण राय , ISKATE ने बताया कि डॉ मल्लिका नड्डा जी का मार्गदर्शन में, वे भविष्य में भी खिलाड़ियों के साथ कैम्प व चैम्पीयन्शिप का आयोजन करते रहेंगे।

इसी क्रम में ISKATE बाय रोज़ियट की तरफ़ से नैशनल विजेता खिलाड़ियों को शील्ड भी दी गई। नैशनल खिलाड़ी विंटर अलिम्पिक आइस स्केटिंग -परीक्षित, रेना, मानित, आन्या, जतिन, परी, सिमर बजाज, गौरी राय, उत्कर्ष, सोमया, चिन्मय को सम्मानित किया गया।

हरियाणा गुरुग्राम से आइस स्केटर रचना, स्पेशल अलिम्पिक भारत को भी सम्मानित किया गया।

श्रीमति रश्मि चौकसे राय, वाइस प्रेसिडेंट, हरियाणा आइस स्केटिंग एसो॰ व श्री मुकेश बतरा जी ने डॉ मल्लिका नड्डा जी को हरियाणा एसो॰ की तरफ़ से मोमंटो दे कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का समापन गौरी राय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!