डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ग्राम पंचायतों को बांटी फॉगिंग मशीनें

सभी 22 जिलों में दी जाएगी फॉगिंग मशीनें – दुष्यंत चौटाला

गांवों में रेगुलर फॉगिंग करवाई जाएगी – दुष्यंत चौटाला

डेंगू के खिलाफ हरियाणा बड़े स्तर पर लड़ाई लड़ रहा – डिप्टी सीएम

पंचायती स्तर पर फॉगिंग मशीनें बांटने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य

दुष्यंत चौटाला ने डेंगू के प्रति जागरूकता व फॉगिंग करवाने की अपील की

पानीपत – डेंगू और मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार हर संभव कदम उठा रही है। इस दिशा में राज्य सरकार अब ग्राम पंचायतों को फॉगिंग मशीनें भी उपलब्ध करवा रही है ताकि गांव-गांव में फॉगिंग करवाकर डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलाव को रोका जाए। प्रदेश सरकार के इस कदम के बाद पंचायती स्तर पर फॉगिंग मशीनें बांटने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी। डिप्टी सीएम पानीपत में ग्राम पंचायतों को फॉगिंग मशीनें वितरित कर रहे थे।

इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए ने कहा कि डेंगू के खिलाफ हरियाणा बड़े स्तर पर लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी 22 जिलों में फॉगिंग मशीनें बांटी जाएगी और ग्रामीण क्षेत्र में रेगुलर फॉगिंग करवाई जाएगी। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे कोरोना महामारी की तरह डेंगू-मलेरिया के खिलाफ भी जागरूक होकर लड़ाई लड़े।

You May Have Missed

error: Content is protected !!