चंडीगढ, 9 नवंबर- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद से गुजरने वाला दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रैस-वे शहर के लिए लाइफलाइन बनने जा रहा है।परिवहन मंत्री आज फरीदाबाद में एक्सप्रैस-वे के निर्माण कार्य की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के लोगों को छठ पर्व पर बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रैस-वे शहर के बीचों-बीच से गुजर रहा है और इसके दूसरी तरफ ग्रेटर फरीदाबाद भी बड़ी तेजी के साथ विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक्सप्रैस-वे के दोनों तरफ बड़ी संख्या में नगर निगम के ट्यूबवेल, डिस्पोजल, सीवरेज लाइन, रैनीवैल सप्लाई, बिजली सप्लाई सहित कई जन-सुविधाएं शामिल हैं। एक्सप्रैस-वे के निर्माण के दौरान इन सभी सुविधाओं को पहले विकसित किया जाए और उसके बाद पुराने स्ट्रक्चर हटाए जाएं। श्री मूलचंद शर्मा ने एक्सप्रैस-वे पर बन रहे एंट्री व एग्जिट पॉइंट्स पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि एक्सप्रैस-वे पर ऐसी सभी जगहों पर एंट्री व एग्जिट की व्यवस्था दी जाए ताकि लोगों को ज्यादा दूर तक घूम कर न आना पड़े। उन्होंने शहर में दिए जाने वाले सभी छ: एंट्री व एग्जिट पॉइंट्स की समीक्षा करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर सहित बल्लभगढ़ व शहर के दूसरे स्थानों पर अतिरिक्त पुल व स्ट्रक्चर की व्यवस्था भी योजना में शामिल करने के निर्देश दिए। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के लिए बनने वाले एक्सप्रेस-वे के एलायनमेंट को मास्टर प्लान 2031 के साथ मिला लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी बैठकर पूरी कार्ययोजना की पुन: समीक्षा करें। तीन सप्ताह वे इसकी फिर से समीक्षा करेंगे। Post navigation आरसीपीटीएफ के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से की मुलाकात मुख्यमंत्री मनोहर लाल से शिष्टाचार भेंट की जाने माने सूफी गायक एवं संगीतकार कैलाश खेर ने