प्रदेश को 15 नवम्बर से 25 नवम्बर के बीच प्रति दिन 3 रैक डीएपी खाद मिलेगा

चण्डीगढ, 9 नवंबर – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी. दलाल ने आज दिल्ली में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डाॅ मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर खाद के विषय को लेकर विचार-विमर्श किया।

इस मौके पर श्री दलाल ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश में गेंहू व सरसों की बुआई के लिए और डीएपी खाद की आवश्यकता है जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि खाद की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी । उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने एक नवम्बर से 15 नवम्बर तक 26 रैक डीएपी खाद देने पर सहमति दी थी, जिसमें से 12 रैक प्रदेश को खाद के मिल चुके हैं और 14 रैक आगामी एक सप्ताह के भीतर में मिल जाएंगे । एक रैक में करीब 2600 मीट्रिक टन डीएपी खाद होता है।

कृषि मंत्री ने बताया कि 15 नवम्बर से लेकर 25 नवम्बर के बीच में प्रतिदिन 3 रैक डीएपी खाद राज्य को प्राप्त होंगे। इस आपूर्ति से प्रदेश में फसल बुआई के लिए जितनी डीएपी खाद की आवश्यकता है वो पूरी हो पाएगी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसानों को जितनी खाद की जरूरत है उतना ही खाद लें ।

error: Content is protected !!