फरीदाबाद : अरावली गोल्फ कोर्स में पिछले लगभग 20 सालों से आयोजित होती रही छठ पूजा को बंद करवा कर भाजपा सरकार ने अपने हिंदू विरोधी होने का परिचय दिया है। यह कहना है विधायक नीरज शर्मा का। नीरज शर्मा ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि प्रवासियों के हितों की दुहाई देने वाली यह सरकार दोहरे चेहरे के साथ काम कर रही है। बीजेपी दिल्ली में प्रवासियों के हितों की बात करती है जबकि हरियाणा में उनके हितों पर कुठाराघात जारी है। श्री शर्मा ने बताया की पूर्वांचल के प्रवासी परिवार अरावली गोल्फ कोर्स में पिछले लगभग 20 सालों से छठ पूजा का आयोजन करते रहे हैं, उनका यह आयोजन बेहद शांतिपूर्ण एवं सादगी से धार्मिक परंपराओं के अनुरूप होता था, लेकिन इस साल यह आयोजन सरकार की ओर से बंद कर दिया जबकि वोट लेने के लिए बीजेपी सरकार जगह जगह छठ घाट बनाने का नाटक करती है। श्री शर्मा ने बताया कि गंदगी फैलाने का आरोप लगाते हुए इस परंपरा को बंद किया गया है। इस संबंध में श्री शर्मा ने न सिर्फ पर्यटन विभाग के आला अधिकारियों से बात की बल्कि सेक्रेटरी टूरिज़म श्री एम डी सिन्हा को पत्र लिखा और चंडीगढ़ स्थित उनके कार्यालय जाकर उनसे मुलाकात भी की। श्री शर्मा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार सिर्फ प्रवासियों के वोट लेना चाहती है लेकिन वह प्रवासियों को अपनी आस्थाओं के अनुरूप धार्मिक आयोजन की अनुमति भी प्रदान नहीं करती। इसी का ताजा उदाहरण है गोल्फ कोर्स में पिछले 20 सालों से आयोजित होती रही छठ पूजा की अनुमति प्रदान ना करना। श्री शर्मा ने कहा कि इस सरकार के मापदंड दोहरे हैं अमीरों को हर तरह की गतिविधियां इस गोल्फ कोर्स में आयोजित करने की अनुमति है, जबकि गरीबों के लिए सब तरह की गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। Post navigation विधायक नीरज शर्मा ने अपना दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर अपना रिपोर्ट कार्ड किया प्रस्तुत ….. दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रैस-वे शहर के लिए लाइफ लाइन बनने जा रहा है : परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा