सरकार को हरियाणा में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बिजली के बिलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी व सस्ती जमीन उपलब्ध करानी चाहिए – बजरंग गर्गसरकार को व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा का विशेष प्रबंध करना चाहिए – बजरंग गर्ग सरकार उद्योग के माध्यम से 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने की बात करके युवाओं को गुमराह कर रही है – बजरंग गर्ग सफीदों – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारियों की मीटिंग लेने के उपरांत प्रमुख समाज सेवी राजकुमार मित्तल को व्यापार मंडल का प्रदेश सचिव व किराणा व्यापार मंडल के नेता विजय गर्ग को सफीदों व्यापार मंडल का प्रधान बनाने की घोषणा की। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश में व्यापार मंडल का विस्तार किया जा रहा है ताकि व्यापारियों की समस्याओं के लिए मजबूती से लड़ाई लड़ी जा सके जबकि सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में व्यापार व उद्योग ठप्प होते जा रहे हैं। जिसके कारण प्रदेश में बेतहाशा महंगाई बढ़ती जा रही है और लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं, ऊपर से प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल खराब है। जबकि प्रदेश के साथ-साथ जींद जिला तो अपराध का अड्डा बन गया है। अपराधी खुलेआम दिनदहाड़े लूटपाट, फिरौती व चोरी की वारदात कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रही है जबकि सरकार को अपराधियों पर शिकंजा कसना चाहिए। जिस राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होगी उस राज्य में कोई भी उद्योगपति उद्योग लगाने की गलती नहीं करेगा। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार बार-बार प्राइवेट उद्योगों के माध्यम से 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने की बात कह कर युवाओं को गुमराह कर रही है जबकि सरकार की गलत नीतियों के कारण पहले ही 50 प्रतिशत उद्योग हरियाणा में ठप्प हो चुके हैं। जिसके कारण लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। पहले जो लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं सरकार उनको तो रोजगार दे नहीं पाई है उल्टा नए उद्योग लगाने के सपने युवाओं को दिखाकर रोजगार देने की बात कर के युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अगर सरकार की नियत ठीक है तो सरकार को प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा रियायतें देनी चाहिए। जिसमें बिजली के बिलों 50 प्रतिशत सब्सिडी व उद्योग लगाने के लिए सस्ती जमीन देनी चाहिए और प्रदेश में व्यापारी व उद्योगपतियों की जान माल की सुरक्षा का सरकार को विशेष प्रबंध करना चाहिए ताकि व्यापारी व उद्योगपति भयमुक्त होकर हरियाणा में व्यापार कर सके। इस अवसर पर जींद जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, नगर प्रधान ईश्वर बंसल, युवा व्यापार मंडल प्रधान हिमलेश जैन, महासचिव सुरेश बंसल, उप प्रधान राधेश्याम बिंदल, प्रदेश प्रवक्ता राज कुमार गोयल, प्रमुख समाज सेवी कैलाश गोयल आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने विचार रखें। Post navigation एसआई बनकर जींद की प्रीती के सपने होंगे साकार महंगाई और बेरोजगारी ने तोड़ी आम आदमी की कमर – दीपेंद्र हुड्डा