सोहना बाबू सिंगला दीपावली का एक ऐसा पावन त्यौहार है जहां पर व्यापारी वर्ग धन कमाने की इच्छा रखता है क्योंकि सभी लोगों की इच्छा होती है कि दीपावली के पावन पर्व पर ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करें ठीक उसी प्रकार किन्नर समाज को भी दीपावली अन्य त्यौहार पर यही आस होती है कि बाजारों में पहुंच कर दिवाली की दक्षिणा लेकर दीपावली के पावन त्यौहार को खुशियों से मनाएं दीपावली के पावन अवसर पर किन्नर समाज ने बाजार में घूम कर नाच आने जाने वाले लोगों को अपने प्रति इस प्रकार आकर्षित कर दिया कि देखने वाले लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई किन्नर समाज क्षेत्र की प्रधान सीमा सिसोदिया सोनिया कसाना ने संयुक्त रूप से बताया कि विवाह शादी बच्चे के जन्म दिवस एवं अन्य कार्यक्रम में पहुंच कर जितना उन्हें अपने जजवानो से दक्षिणा के रूप में राशि मिलती है उनको वह सामाजिक व धार्मिक कार्य मे आगे आकर सहयोग करने का काम करते हैं उन्होंने यह भी कहा कि उनका एक ही लक्ष्य होता है कि हमारे द्वारा एकत्रित किया गया धन किसी भी सामाजिक व धार्मिक कार्य एवं गरीब कन्याओं की या मुसीबत में आए व्यक्ति को सहयोग करना हमारा पहला धर्म है ऐसे कार्यों में अपने इच्छा से ज्यादा सहयोग करना हमारी पहली प्राथमिकता होती है सीमा सिसोदिया ने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य धन नहीं कमाना है बल्कि हमारा मकसद केवल धन एकत्रित होने पर गरीब ब बेसहारा लोगों की मदद करके आगे आकर जीवन में एक पुण्य का काम करना हमारा मकसद है इस मकसद को हम अपने जीवन तक नियमित रूप से चलाते रहेंगे इस अवसर पर आशा भाटी रूबी गोयल जिया चौहान काजल कश्यप शिल्पा दर्पण चॉकलेट अंजनी आदि किन्नर समाज ने नाच गाकर लोगों का मनोरंजन कराया Post navigation बंदरों ने मचाया आतंक लोगों का निकलना हुआ मुश्किल नगर परिषद की लापरवाही के चलते दीपावली के पावन त्यौहार पर रात्रि के समय छाया अंधेरा