महिलाओं के बढ़ते रुझान से कुमारी सैलजा हुई गदगद, पवन बेनीवाल की बड़ी जीत का दावा सिरसा जयवीर फोगाट 25 अक्तूबर,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए कहा कि गठबंधन सरकार के प्रति लोगों में भारी नाराजगी है वहीं इनेलो डूबता जहाज है। ऐसे में जनता के सामने सशक्त विकल्प के रूप में कांग्रेस पार्टी है और जिस तरह ऐलनाबाद के मतदाताओं का रुझान तेजी से कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल की ओर बढ़ रहा है उससे साफ हो गया है कि ये सीट कांग्रेस बड़े अंतर से जीतेगी। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का अंबार लगा पड़ा है लेकिन सत्ताधारियों का ध्यान केवल माल बटोरने पर लगा हुआ है। किसान अपनी फसल एमएसपी पर बेचने के लिए ठोकरें खा रहे हैं। बिजाई का समय निकलता जा रहा है लेकिन डीएपी का प्रबंध ना होने सरकार की नाकाफी साफ झलक रही है। सेम की समस्या दूर करने बारे में सरकार के दावों की पोल खुल गई है। जनसम्पर्क अभियान के दौरान उमड़ती महिलाओं से गदगद कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की थी। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गैस, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने हाल बेहाल कर दिया है। महिला उत्पीड़न की घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है। अपराधी बेलगाम हैं और सत्ताधारी चैन की बंसी बजा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में अपराधी पलायन करने पर मजबूर हो गए थे। इस अवसर विधायक शीशपाल केहरवाला, शमशेर गोगी, बीएल सैनी, शैली चौधरी, चिरंजीव राव, अमित सिहाग, पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी, पूर्व विधायक जसबीर मल्लोर, मलकीत सिंह खोसा, सुरेन्द्र नेहरा, भूपेन्द्र गंगवा, नवीन केडिया, गोपीराम चाडीवाल, सुरेंद्र बंसल, इंद्र जैन, केशव गोयल, सतपाल मेहता, लाधूराम पूनियां, हनुमानदास पटीर, करमसिंह भंगू, राजेश पहलवान, प्रियंका हुड्डा, तेजिंद्र मक्कड़, राखी मौर्या, अनुराधा नागर इत्यादि मौजूद थे। Post navigation राज में कर ल्यो हिस्सेदारी, मौज कर दयांगे थारी: ओपी धनखड़ कुम्हार समाज ने दिया अभय सिंह चौटाला को समर्थन