चंडीगढ, 22 अक्तूबर – हरियाणा सरकार ने 26 आईपीएस व 7 एचपीएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किये हैं। आईपीएस अधिकारियों में श्रीमती कला रामचन्द्रन, प्रधान सचिव परिवहन विभाग व अतिरिक्त कार्यभार एडीजीपी/सीएडब्ल्यू को प्रधान सचिव, परिवहन विभाग व एडीजीपी/एसवीबी (एच) का अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया है। श्रीमती भारती अरोड़ा, आईजीपी/अंबाला को आईजी, महिला सुरक्षा पुलिस हैडक्वाटर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। श्री शिव चरण, डीआईजी/राज्य क्राइम शाखा(एच) को डीआईजी/एसवीबी हिसार लगाया गया है। श्री किरतपाल सिंह, डीआईजी-कम-कमांडेंट 4-बटालियन एचएपी, एमबीएन को डीआईजी/राज्य अपराध शाखा (एच) लगाया गया है। श्री हामिद अख्तर, एसपी/अंबाला तथा अतिरिक्त कार्यभार एआईजी/कल्याण को एसपी/राज्य अपराध शाखा (एच) के साथ एआईजी/कल्याण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। श्री राहुल शर्मा, एसपी/रोहतक को एसपी/सोनीपत तथा श्री राजेश दुग्गल, एसपी/झज्जर को एसपी/पलवल लगाया गया है। श्री राजेन्द्र कुमार मीणा, कमांडेंट 5वीं बटालियन एचएपी, एमबीएन तथा अतिरिक्त कार्यभार 2-बटालियन एचएपी को एसपी/ट्रैफिक करनाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। श्री अभिषेक जोरवल, एसपी/रेवाड़ी को एसपी/एसवीबी(एच), श्री दीपक गहलावत एसपी/पलवल को एसपी/चरखी दादरी तथा श्री जशनदीप रंधावा एसपी/सोनीपत तथा अतिरिक्त कार्यभार एसटीएफ/सोनीपत को एसपी/अंबाला लगाया गया है। श्री सुनील कुमार एसपी/लोकायुक्त को कमांडेंट 4-बटालियन एचएपी मधुबन, श्री हिमांशु गर्ग एसपी/कुरूक्षेत्र को एसपी/एसवीबी(एच), श्री वासीम अकरम एसपी/जींद को एसपी/झज्जर, श्री राजेश कुमार एसपी/फतेहाबाद को एसपी/रेवाडी तथा श्री नरेंद्र बिजराणिया एसपी/नूंह को एसपी/जींद लगाया गया है। श्री उदय सिंह मीणा एसपी/टेलीकाम तथा एसपी/ईआरएसएस-1 को एसपी/रोहतक लगाया गया है। श्री मकसूद अहमद, डीसीपी/ईस्ट गुरूग्राम तथा अतिरिक्त कार्यभार सीईओ मोबिलिटी जीएमडीए को अतिरिक्त कार्यभार कमांडेंट 4-आईआरबी मानेसर लगाया गया है। श्री वरूण सिंगला डीसीपी/मानेसर गुरूग्राम तथा अतिरिक्त कार्यभार कमांडेंट 4-आईआरबी मानेसर को एसपी/नूंह लगाया गया है। श्री विनोद कुमार एसपी/चरखी दादरी को डीसीपी/साउथ गुरूग्राम, श्री धीरज कुमार डीसीपी/साउथ गुरूग्राम को एसपी/कुरू़क्षेत्र तथा श्री सुरेंद्र सिंह एसपी/सुरक्षा सीआईडी को एसपी/फतेहाबाद लगाया गया है। श्री राजेश कालिया एसपी/एचपीए एमबीएन तथा अतिरिक्त कार्यभार एसपी/साइबर क्राइम एससीबी को एसपी/ईआरएसएस तथा अतिरिक्त कार्यभार एसपी/टेलीकाम लगाया गया है। इसके अलावा, श्री मनबीर सिंह एसपी/एसवीबी(एच) को डीसीपी/मानेसर गुरूग्राम, श्री भूपेंद्र सिंह कमांडेंट 1-आईआरबी भोंडसी को अतिरिक्त कार्यभार एसपी/एसटीएफ गुरूग्राम तथा श्री सुमित कुमार कमांडेंट 3-बटालियन एचएपी हिसार को अतिरिक्त कार्यभार एसपी/एसटीएफ हिसार लगाया गया है। एचपीएस अधिकारियों में श्री जयबीर सिंह डीसीपी/क्त्राइम फरीदाबाद को डीसीपी/बल्लभगढ़ लगाया गया है। श्री समर सिंह एसपी/एनएच तथा ट्रैफिक करनाल को एसपी/एचपीयू, श्री सुरेश कुमार एसपी/एसपीयू को एसपी/लोकायुक्त तथा श्री राजेश कुमार फोगाट एसपी/ईआरएसएस II पंचकूला को एसपी/एसवीबी (एच) लगाया गया है। श्री राज कुमार वालिया एसपी/महिला सुरक्षा पुलिस हैडक्वाटर को एसपी/सीआईडी(एच), श्री धर्मवीर सिंह अतिरिक्त कमांडेंट 2 आईआरबी सुनारिया को कमांडेंट 2 आईआरबी सुनारिया तथा श्री नरेंद्र सिंह एसपी/एसटीएफ भोंडसी गुरूग्राम को डीसीपी/क्त्राइम फरीदाबाद लगाया गया है। Post navigation राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शहीद अशफाक उल्लाह खान की जयंती पर पुष्प अर्पित कर नमन किया हरियाणा संस्कृत अकादमी ने वर्ष 2019 और 2020 के लिए पुरस्कारों की घोषणा कर दी