चंडीगढ़, 20 अक्तूबर- हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री पीके अग्रवाल 21 अक्तूबर को पंचकूला स्थित पुलिस लाइन, मोगीनंद में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस के सभी अधिकारियों एवं जवानों सहित पुलिस वीरों के परिजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

गत वर्ष देशभर में कुल 377 बहादुर व जांबाज पुलिस जवानों ने प्रदेश व देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिये अपने प्राण न्यौछावर किए। साथ ही हरियाणा पुलिस के एक जवान ने भी शहादत प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अब तक 35000 से अधिक पुलिसकर्मियों ने देश में कानून व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों का बलिदान दिया है।

21 अक्तूबर 1959 को हॉट स्प्रिंग, लद्दाख में चीनी सैनिकों के छल में फंसकर शहीद होने वाले 10 पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाने वाले स्मृति दिवस पर देशभर में वीरगति को प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

error: Content is protected !!