ऐलनाबाद के किसान हुए गदगद -हल हुई पेयजल और सिंचाई की समस्या। -हलके के 6 गांवों में बड़ी राहत। ऐलनाबाद – ऐलनाबाद में ढाणी शेरांवाली डिस्ट्रीब्यूटरी नहर में बुधवार को पानी पहुंच जाने से ऐलनाबाद विधानसभा के दर्जनों गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री मनोहर के आश्वासन के 24 घंटे में ही डिस्ट्रीब्यूटरी में गोड्डे-गोड्डे पानी पहुंच जाने से खुश लोग यहां पहुंचे और पानी में उतरकर खुशी जाहिर की। उल्लेखनीय है कि पानी की मांग को लेकर पिछले तीन माह से किसान धरने पर बैठे थे, जो मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद मंगलवार को धरने से उठ गए थे। ऐलनाबाद के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पानी पहुंच जाने से गांवों के सभी लोग खुश हैं। ऐलनाबाद हलके के गांव नीमला, खारी-सुरेरां, मिठ्ठी-सुरेरां, किशनपुरा, कर्म-सयाना, मिठनपुरा व ढानी-शेरा के ग्रामीण पेयजल व सिंचाई जल की मांग को लेकर धरने पर बैठे और उनका एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिला था। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद सभी ने मंगलवार को ही धरना समाप्त किया था। मुख्यमंत्री द्वारा मांग मानी जाने के बाद बुधवार को टेल-एन्ड तक पानी पहुंच गया। पानी पहुंचने की सूचना पर ग्रामीण लोग यहां पहुंचे और खुशी जाहिर करते हुए गोड्डे-गोड्डे पानी में उतर गए। टेल एंड तक भरपूर पानी पहुंचने के बाद गदगद ग्रामीणों और किसानों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 24 घंटे में निभाया अपना वादा सिरसा जिले से आचार संहिता हटने के बाद तत्काल डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से इस सिंचाई और पेयजल प्रोजेक्ट को पूरा कराया जाएगा। भाजपा नेता रमेश भादू, निताशा सिहाग, अमीर चंद मेहता, सरपंच नत्थू राम, प्रताप सोलंकी, रमेश सहारन आदि ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री किसानों का दर्द समझते हैं, इसलिए उन्होंने शेरांवाली डिस्ट्रीब्यूटरी में पानी पहुंचाकर अपना वादा निभाने की पहल कर दी है। Post navigation वर्ष 2012-13 में कांग्रेस ने तीनों कृषि कानूनों के ड्राफ्ट किए थे तैयार, भाजपा ने शासन में आते ही किए लागू : अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 अक्टूबर को करेंगे युवाओं से वर्चुअल संवाद