इस देश में किसानो को मारा जा रहा हैं और सरकार चाहती है हम चुप हो जायें, ऐसा नहीं होगा
प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्डा का यह संघर्ष पूरे हिंदुस्तान में नई क्रांति लाएगा, और एक बार फिर देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी

6/10/2021 :- ‘योगी सरकार यह अच्छी तरहं से समझ ले की सांसद दीपेंद्र हुडा व प्रियंका गांधी दोनों ही स्वतंत्रता सेनानी परिवारों से हैं जो कभी न डरे है और न झुके है वो सदा अन्याय के खिलाफ सीना ठोककर लड़े हैं। इनका यह संघर्ष पूरे हिंदुस्तान में नई क्रांति लाएगा,
और एक बार फिर से देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी’ – यह कहना है हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सुनीता वर्मा का। उन्होंने प्रेस के नाम जारी विज्ञप्ति में कहा कि अपने ही कुकृत्यों से डरी और घबराई हुई व जनता का विश्वास खो चुकी ये बीजेपी सरकार अपनी बौखलाहट में अनैतिक व अलोकतांत्रिक फैसले ले रही है।

कांग्रेस नेत्री ने कहा कि लखीमपुर खीरी किसान नरसंहार की दोषी इस योगी सरकार ने सीतापुर में जहां प्रियंका गांधी व दीपेंद्र हुड्डा को हिरासत में रखा है, वहां और उसके आस-पास के ज़िलों की भी इंटरनेट सेवाएं इस कायर सीएम ने बन्द करा दी हैं। उन्होंने कहा कि ये बीजेपी सरकार इतनी संवेदनहीन हो चुकी है कि किसानों के नरसंहार पर भी लखनऊ में उत्सव के अवसर खोजने वाले देश के चौकीदार को इन परिवारों के दर्द का अहसास तक नही है।

वर्मा ने प्रेस के नाम जारी पत्र में कहा कि अपनी पार्टी के इन बड़े नेताओं के चाहने वाले उनके समर्थकों के दिलों में बीजेपी की इस निरंकुशता के खिलाफ जो चिंगारी सुलग रही है, वो कभी भी किसी भी वक़्त सड़कों पर लावा बन कर फुट सकती है। और इन सब वज़हों की जिम्मेदार ये क्रूर व तानाशाही बीजेपी सरकार होगी। उन्होंने कहा कि हुडा व गांधी के इस त्याग और प्रयत्न को व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा। इनकी इस अनैतिक गिरफ्तारी से यूपी में ही नही बल्कि पूरे देश में एक नया इतिहास लिखा जाएगा और ये कातिल सरकार इन सभी नेताओं को रिहा करने पर मजबूर होगी, क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही।

दरिया अब तेरी खैर नहीं बूंदों ने बगावत कर ली है, नादान न समझ ऐ बुजदिल इनको, लहरों ने बगावत कर ली है,

हम परवाने हैं मौत समां, मरने का किसको खौफ यहाँ,
रे तलवार तुझे झुकना होगा गर्दन ने बगावत कर ली है”

महिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेत्री ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब आप विपक्ष के नेताओ को हाउस अरेस्ट कर सकते हो, तो फ़िर अपरधियों को गिरफ़्तार करने में आपको क्या दिक़्क़त है? आप क्यों अपराधियों को संरक्षण दे रहे हो, आखिर देश से क्या छुपाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश मे अघोषित आपातकाल है और आम जनता को मिलने वाले लोकतांत्रिक अधिकारों का अपहरण कर लिया गया है।

वर्मा ने पार्टी के शीर्ष नेताओं की हिरासत से गिरफ्तारी तक के पूरे प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि ये लोग जुर्म नहीं बतायेगें, धारायें नहीं बतायेगें, गिरफ़्तारी का दस्तावेज नहीं देगें, वकील से मुलाक़ात भी नहीं करने देगें और किसी अदालत में पेश भी नहीं करेंगें, क्योंकि ये इन हिटलर की औलादों का बनाया हुआ कानून है। उन्होंने कहा कि जिनके ख़िलाफ़ धाराएं 302, 304A, 120B 338, 179, 147, 148 के तहत एफआईआर दर्ज है उनकी किसी की भी गिरफ़्तारी नही, क्यों?

कॉन्ग्रेस नेत्री ने कहा कि हमारे नेता पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हम उनके साथ खड़े हैं, लेकिन ये हत्यारी बीजेपी किसानों के हर हमदर्दों को अपना दुश्मन समझती है।

वर्मा ने कहा कि अगर यूपी पुलिस अपराधियों पर ऐसी ही निगरानी रखती तो आज सही माईनों मे वहाँ की कानुन व्यवस्था ठीक होती और वहां जंगलराज नही होता। उन्होंने अपने नेताओं का हौंसला बढाते हुए कहा कि इस धर्म और अधर्म के युद्ध में जीत धर्मं की होगी, और अब इस बीजेपी रूपी रावण का अंत होगा। किसानों के हित के लिए, आपके इस संघर्ष को सलाम है, वैसे भी विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफ़ी है।

error: Content is protected !!