पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी व विधायक कालका प्रदीप चौधरी व अन्य कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री इन दोनों महान विभूतियों की जयंती पर मेजर संदीप सांकला चौंक(चरखा चौंक) पर पुष्प अर्पित कर महान आत्माओं को नमन क़िया

पंचकूला 2 अक्टूबर- हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चन्द्र मोहन ने लोगों का और विशेषकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि देश में उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समानता और आपसी सहयोग तथा पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय- जवान और जय- जवान के नारे को आत्मसात करते हुए इन परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए मिल कर लड़ने की जरूरत है।

चन्द्र मोहन आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में देश की इन दोनों महान विभूतियों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

विधायक कालका प्रदीप चोधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को विदेशी दास्तां के शिकंजे से मुक्त करवाने के लिए जो आन्दोलन चलाया गया था उसी के परिणाम स्वरूप देश ने आजादी का नया सवेरा देखा और लोकतंत्र की स्थापना हुई और देश के सभी लोगों ने मिलकर देश को इस गरिमापूर्ण परिस्थितियों में पहुंचाया है।

उन्होंने कहा कि आज देश एक और आजादी के 75 वां आजादी का उत्सव मनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर भाजपा के 7 साल के शासनकाल बेरोजगारी, महंगाई, आपसी वैमनस्य और किसान आंदोलन और श्रमिकों का उत्पीडन जैसे अनेक ज्वलंत मुद्दों ने आजादी के इस रसरंग में जहर घोलने का काम किया है और आज आम नागरिक का जीना दुश्वार हो गया है और लोग अपने आप को असहाय और निरीह महसूस कर रहे हैं।

चन्द्र मोहन ने कहा कि भाजपा सरकार ने राष्ट्रपिता के सपने को कुचल कर रख दिया है। भाजपा के शासनकाल में बेरोजगारी ने पिछले 45 साल का रिकॉर्ड तोड दिया। देश में लगभग 14 करोड़ लोगों का रोजगार चला गया है। महंगाई रुपी रावण की मार से आम आदमी भी अछूता नहीं रहा है। पट्रोल ने सैकड़ा पार कर लिया है। डीजल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंचाने के मुहाने पर खड़ा है। रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है 2014 में 410 रुपए प्रति गैस सिलेंडर के बदले आज 884 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गया है।

विधायक प्रदीप चौधरी जी ने कहा आज भाजपा सरकार द्वारा लाल बहादुर शास्त्री के जय-जवान,जय-किसान के नारे की धज्जियां उड़ाई जा रही है। देश को खाद्यान्न उत्पादन में निर्भर बनाने वाला किसान आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है आज एक किसान की औसत आय 27 रुपए प्रतिदिन है, जबकि गौतम अदानी ने महामारी में 1002 करोड़ रुपए कमाए हैं। यह विडंबना है कि आज किसानों की केन्द्र सरकार आज तक सुनने को तैयार नहीं है। यहां तक रक्षा उपकरण के उत्पादन में लगी हुई इकाइयों में हड़ताल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और यहां तक कि हड़ताल करने वाले के लिए जेल की सजा का भी प्रावधान भी किया गया है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि देश में परिव्याप्त इन विकट परिस्थितियों में सभी को एक जूट होकर संकल्प लेना होगा कि इन विकट परिस्थितियों से देश को निकालने के लिए संघर्ष करना होगा ताकि जिस उद्देश्य के लिए हमारे महान शहीदों और देश भक्तों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है वह कभी भी व्यर्थ ना जा सके ‌।

इस अवसर पर —— उपस्थित थे।
,पूर्व विधायक लहरीं सिंह जी,पूर्व चेयरमैन विजय बासलं,वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा,नगर परिषद की पूर्व प्रधान मनवीर कोर गिल,हेमंत किंगर (राजनीतिक सचिव चन्द्रमोहन) पूर्व पार्षद दलवीर बालमिकी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश मान वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर, कांग्रेस पार्षद पद की उमीदवार रहीं उम्मीदवार प्रियंका सिंह हुड्डा, ज़िला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुषमा खन्ना,कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै ओम शुक्ला,बि डी एस मेंबर व कांग्रेस नेता देवेंद्र शर्मा (काला) जि सी पुडींर, पूर्व महासचिव ज़िला पचकुलां कांग्रेस,रवीन्द्र रिहोड शर्मा,पूर्व ज़िला अध्यक्ष युथ कांग्रेस आदर्श यादव,राजू धिमान,राजेश कुमार,दीपांशु बंसल राष्ट्रीय कन्वीनर NSUI आरटीआई सेल,ज़सविंदर कोट,पवन टोका,जगदीश राय,प्रलाद सिंह,सजरु खान,सुरजभान दहीया,बबल, भिम यादव,ध्रुव,राजीव खन्ना,विजय सैनी,राजेश,जसबीर बतोड,चरणजीत बतौड,बलराम बतोड,राजिन्देर कुमार शहजादपुर,भुरी बेगम,मिनु, व अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे

error: Content is protected !!