गुरुग्राम ,1 अक्टूबर – आम आदमी पार्टी के दक्षिण हरियाणा अध्यक्ष आर एस राठी वार्ड 34 के पार्षद थेl कोविड-19 की दूसरी लहर में उनके निधन के बाद वार्ड 34 में उप चुनाव हो रहा हैl

आम आदमी पार्टी के जिला गुडगांव अध्यक्ष मुकेश डागर कोच ने बताया की जिला इकाई ने यह फैसला लिया है की आम आदमी पार्टी किसी भी पार्टी को वार्ड 34 में अपना समर्थन नहीं देगी l मुकेश डागर ने बताया की स्वर्गीय आर एस राठी साहब आम आदमी पार्टी की विचारधारा के व्यक्ति थे, हमारे बड़े भाई थे और आखरी दम तक बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाते रहेl उनकी धर्मपत्नी रामारानी राठी के बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर लड़ने के फैसले से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता दुविधा में आ गए हैंl राठी साहब के सम्मान करते हुए आम आदमी पार्टी ना तो रमा जी के हक में खड़ी है और ना किसी और को अपना समर्थन देगीl

गुरुग्राम विधानसभा अध्यक्ष महावीर वर्मा ने कहा की 8 महीने बाद जब दोबारा निगम के चुनाव होंगे उसमें आम आदमी पार्टी वार्ड 34 के साथ सभी 35 वार्डों में अपना कैंडिडेट खड़ा करेगी और सभी वार्डों में अपने चुनाव चिन्ह झाड़ू पर लड़ेगी l हम हर वार्ड में आम आदमी पार्टी की विचारधारा के लोग जोड़ रहे हैं जो भ्रष्टाचार के खिलाफ देश हित में काम कर रहे हैंl

डॉ सारिका वर्मा बादशाहपुर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया की संयुक्त किसान मोर्चा में आर एस राठी साहब पहले दिन से बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाते रहे और तीन कृषि कानून के खिलाफ हर रोज प्रदर्शन में शामिल होते रहे l 2019 में उन्होंने विधानसभा गुड़गांव आम आदमी पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लड़ा थाl हमें अपने बड़े भाई के गुजरने पर बहुत अफसोस है और उनके सम्मान में हम उनकी मृत्यु के 3 महीने अंदर उनके परिवार के विपरीत किसी और उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगेl

ओम प्रकाश गुप्ता दक्षिण हरियाणा संगठन मंत्री की अगुवाई में जिला की मीटिंग में निगम संयोजक तेजिंदर सैनी माइकल, वरिष्ठ अधिवक्ता अध्यक्ष लीगल सेल अशोक वर्मा जी ,गुरुग्राम विधानसभा अध्यक्ष महावीर वर्मा जी, बादशाहपुर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ,सोहना विधानसभा अध्यक्ष गौतम जी, पटौदी विधानसभा अध्यक्ष विजय यादव, दक्षिणी जोन युवा अध्यक्ष धीरज यादव , जिला गुडगांव महिला अध्यक्ष मंजू सांखला ,महिला नेत्री सुशीला कटारिया, महिला नेत्री मीनू सिंह, जिला उपाध्यक्ष नितिन कुमार, अनुराग शर्मा, युवा अध्यक्ष रुस्तम भाई ,युवा उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, मुकेश कौशिक सहसचिव, नरेंद्र कुमार बादशाहपुर संगठन मंत्री नरेंद्र, जांगड़ा महिपाल यादव, जिला प्रवक्ता राम आदलक्खा जी, गरीब प्रधान गजेंद्र कश्यप, सोनू कुमार, कुशेश्वर भगत, सविता चावला जी ,विरेंद्र प्रजापति और अन्य साथी मौजूद थेl

error: Content is protected !!