-कमलेश भारतीय कपिल शर्मा शो पर केस किया गया है किसी वकील महोदय द्वारा । किसी दृश्य में कोई शराबी बोतल लेकर कोर्ट में आ जाता है इसी पर आपत्ति दर्ज करते हुए कि यह कोर्ट की तौहीन है । यह पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा शो चर्चा में आया हो । इसे हास्य का टाॅनिक कहा जाता है लेकिन यह फूहड़ता का शो है । जैसे ही कोई मेहमान एक्ट्रेस आती है कपिल महोदय उसे फ्लर्ट करना शुरू कर देते हैं । वो भी अपनी मां के दर्शकों के बीच बैठी होने पर और पूछेंगे कि मां , ऐसी बहू चलेगी ? बताइए यह कैसा हास्य ? फिर विवाहित होने के बावजूद ऑफर पे ऑफर । अरे यार इसमें कैसा हास्य । सिवाय उस हीरोइन के शर्माने के । फिर बच्चा यादव हो या फिर भारती सबके अंदाज ऐसे ही दीखते हैं । इस सब से ऊपर कृष्णा का नारी बन कर मसाज के टिप्स कितने भौंडे । कपिल शर्मा शो पर एक बार कीकू शारदा को माफी मांगनी पड़ी कैथल की कोर्ट में आकर क्योंकि राम रहीम के गेट अप में दिखे थे । यह सब होने के बावजूद दर्शकों में ऐसी फरमाइशें कि हीरो के साथ डांस करके हारना है और किस देनी है । अरे यार ये लड़कियां कहां से आती हैं ? यह कैसा बेशर्मी का शो है पूरे का पूरा । फिर आत्मप्रशंसा की बात ही क्या कि आपको विश्वास था कि कपिल शर्मा शो में आओगे ? इस भौंडे हास्य के शो को देश का नम्बर वन शो कहा जाता है । धन्य हैं दर्शक और धन्य है कपिल शर्मा। शुद्ध, सुथरा हास्य क्यों नहीं परोसते ? इससे अच्छा तो लपेटे में नेता जी शो है । मैं तो कभी भी यह शो पूरा नहीं देख पाता । एक स्थिति आती है जब इस भौंडे हास्य को सहना मुश्किल हो जाता है और इसे बंद कर देता हूं पूर्व उपाध्यक्ष हरियाणा ग्रंथ अकादमी । Post navigation राष्ट्रीय जागरूकता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का अतुलनीय योगदान एचएयू को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक साथ मिले दो राष्ट्रीय पुरस्कार