विश्व शतरंज महासंघ फिडे के एशिया महादीप के सलाहकार बने एचसीए महासचिव कुलदीप

इंटरनेशनल ओलम्पिक कमेटी (आईओसी) से मान्यता प्राप्त विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) ने हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) के महासचिव कुलदीप को फिडे एशिया महादीप के सलाहकार पद पर नियुक्त किया गया है। इस हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) की अगुआई महाभारत के भीष्म पितामह शक्तिमान मुकेश खन्ना बतौर प्रधान कर रहे है।

अविवाहित कुलदीप शतरंज को प्रधानमंत्री कार्यालय के परामर्श पर भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) से जोड़ा गया है तथा केंद्रीय खेल मंत्रालय भारत सरकार से शतरंज सम्बन्धी पत्राचार के लिए अधिकृत किया गया है

अविवाहित कुलदीप शतरंज ने अपनी इस नियुक्ति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, महाभारत के भीष्म पितामह शक्तिमान मुकेश खन्ना व भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र ध्रुव बत्रा का धन्यवाद किया है

कुलदीप को एशिया महादीप का सलाहकार बनाने के पीछे देश के कई राज्यों से विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के खिलाफ पहुंच रही शिकायते बताई जा रही है। शिकायतो के निस्तारण के लिए कुलदीप को विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) के एशिया महादीप का सलाहकर नियुक्त किया गया है

अविवाहित कुलदीप शतरंज के विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) एशिया महाद्वीप का सलाहकार नियुक्त होने पर एचसीए के संस्थापक अध्यक्ष वी एन राय आईपीएस पूर्व महानिदेशक बीएसएफ भारत सरकार, टी एल सत्यप्रकाश आईएएस हरियाणा सरकार, डीआईजी अश्विन शैणवी आईपीएस सीबीआई भारत सरकार, पी सी किशन आईएएस, डॉ. गरिमा मित्तल आईएएस, विनय प्रताप सिंह आईएएस ने उन्हे बधाई दी है

अपनी नियुक्ति पर कुलदीप ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वह पूरी निष्ठा एवं इमानदारी से निभायेगे।

अविवाहित कुलदीप शतरंज ने फिडे एशिया महाद्वीप सलाहकार बनने के बाद बताया कि विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) को पहुच रही शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करना तथा 2024 में होने वाले पेरिस ओलम्पिक खेलों में शतरंज को शामिल कराना मेरी प्राथमिक रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व महाभारत के भीष्म पितामह शक्तिमान मुकेश खन्ना की शतरंज में रुचि के चलते भारत सरकार की नई नेशनल शिक्षा नीति 2020 में शतरंज को पहले से ही शामिल किया गया है

error: Content is protected !!