खट्टर सरकार का एकमात्र मकसद मोदी को खुश करना, इनका जनता की तकलीफ़ों से कोई सरोकार नही अपने 20 दिन के कार्यक्रम में बेरोजगारी, किसान आंदोलन, चरमराई शिक्षा व्यवस्था, महामारी को लेकर कोई मंथन नही चंडीगढ़, 17/9/2021 :- ‘देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्म दिवस पर 17 सितंबर से 07 अक्टूबर तक चलने वाला 20 दिन का कार्यक्रम विवादों में घिरता जा रहा है। जनसेवा के नाम पर की जाने वाली संगोष्ठी और सेमिनार को जनता के लिए भद्दा मजाक बता रही हरियाणा महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव ने प्रेस के नाम जारी विज्ञप्ति में कहा कि ‘साल में 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करने वालों ने 7 साल में 15 करोड़ को बेरोजगार कर घर भेज दिया। उन्होंने कहा कि देश का युवा हर स्तर पर परेशान है। एक तरफ रोजगार खत्म हो रहे हैं दूसरी तरफ केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 7 लाख पद खाली पड़े हैं और सरकार है कि सरकार सेवा और समर्पण का उत्सव मना कर बेशर्मी दिखा रही है। महिला कांग्रेस नेत्री ने कहा कि आज बीजेपी के पास लोगों को बताने के लिए कोई उपलब्धियां नही है सिवाए झूठे आंकड़ों और जुमलों के फिर किस मुहं से वो जनकल्याण और देशहित के कार्यों को जनता के सामने रखेगी। वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की मुख्यमंत्री बदलो योजना से घबरा कर प्रदेश के सीएम ने ये मोदी को खुश करो योजना शुरू की है ताकि मोदी का महिमामंडन करके खुद की कुर्सी बचाई जा सके, तभी तो ये कार्यक्रम केवल हरियाणा में ही आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बदहाल स्थिति को सुधारने की बजाए सरकार खुद की छवि चमकाने में लगी है, इनको जनता की तकलीफों से कोई सरोकार नही है।महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज जब कोरोना के साथ तेजी से फैल रहे डेंगू, मलेरिया ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी है तो वहीं बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, लूट व अपराध ने खट्टर सरकार को हाशिये पर ला दिया है जिससे ये स्पष्ट हो गया है कि यदि सीएम को मोदी नही बदलेंगे तो इस बार इन्हें प्रदेश की जनता बदल देगी। कॉन्ग्रेस नेत्री ने कहा कि सरकार इन 20 दिनों तक चलने वाले आयोजनों से मोदी की जो छवि चमकाने के सपने देख रही है वो केवल बीजेपी की आईटी सैल के दम पर चलाई जा रही 11 विषयों की संगोष्ठी और सेमिनारों के सहारे सपने संजो रही है। सुनीता वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने अपने मिशन के तहत मोदी की सुनहरी छवि गढ़ने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए हैं और लगातार कर रही है ! अपना सारा आईटी सेल इसी काम में लगा रखा है जो सारा दिन एडिटिंग और कट पेस्ट करते हुए मेटीरियल तैयार करता है और सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होने के लिए भेजता है। उन्होंने कहा कि ये आईटी प्रोफेशनल लोग इस काम में अपना रोजगार पाए हुए हैं और लाखों की सेलरी पाते हैं। उसके बाद आईटी सेल में नीचे की नौकरी करने वाले लोग सारा दिन सोशल मीडिया पर इस मेटीरियल को अंधभक्तों के पास सर्कुलेट करते हैं, फिर अंधभक्त इस मेटीरियल को अपने अपने स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुपों में डाल कर जन जन तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। वर्मा ने कहा कि ये अंधभक्त एक ऐसी श्रेणी है जो इमोशनल फूल बन कर यह काम सारा दिन फ्री में ही करती है और फिर लोगों से कुतर्क और बहस भी करती है। वर्मा ने कहा कि ईस सरकार में हर वर्ग दुखी है मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ भी तेजी से नीचे गिरा है। अनुशासित किसान आंदोलन ने सरकार के कुरूप चेहरे को जनता के सामने ला दिया है। शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है, शिक्षक सड़कों पर आंदोलनरत है, व्यापारी दुखी है, युवा बेरोजगारी के चलते हताशा में जान दे रहे हैं, महंगाई ने गरीबों के चूल्हे ठंडे कर दिए हैं और सरकार उत्सव मना रही है। महिला कांग्रेस नेत्री ने कहा कि अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के मकसद से सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों को मिलीभगत से अर्श पर पहुंचा रही है, राष्ट्रीय सम्पतियों व सार्वजनिक उपक्रमों को बेचा जा रहा है। विरोध करने वालों पर ईडी, आयकर व सीबीआई का डर दिखा कर उन पर शिकंजा कसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश मे अघोषित आपातकाल लागू है, और अभी तो हालात और ज्यादा बिगड़ने हैं।वर्मा ने खट्टर सरकार से सवाल किया कि क्या वो लोगों को बताएंगें की जनता के इन पैसों की ये बर्बादी क्यों कि जा रही है, उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले निकली तिरंगा यात्रा भी इनकी सनक की भेंट चढ़ी थी उससे भी जनता की कोई तकलीफें हल नही हुई उल्टा कई जगह बीजेपी वाले ही तिरंगे का अपमान करते दिखे थे। Post navigation तुरंत प्रभाव से पांच आईपीएस अधिकारियों के स्थानातंरण एवं नियुक्ति आदेश जारी हरियाणा पुलिस सब-इंस्पेक्टर तथा केन्द्रीय परीक्षा के एक ही समय होने पर युवाओं को होगा भारी नुक्सान: अभय सिंह चौटाला