मोदी के जन्मदिवस पर जुमला दिवस मनाने को लेकर युवाओं, बैंककर्मियों और आम जनता में भारी उत्साह दिल्ली, 8 सितंबर 2021 – दिल्ली बेरोज़गारी को राष्ट्रीय बहस बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले ‘युवा हल्ला बोल’ संस्थापक अनुपम ने कहा है कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को यादगार बना दिया जाएगा। मालूम हो कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर ‘जुमला दिवस’ मनाने की युवा नेता अनुपम की अपील को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है और कार्यक्रम को सफल बनाने का जुनून है। शुक्रवार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस है और पिछले साल भी बेरोज़गार युवाओं ने इस दिन को जुमला दिवस की तरह मनाया था। इस बार की खासियत है कि कार्यक्रम में सिर्फ बेरोज़गार युवा ही नहीं, बल्कि निजीकरण से परेशान बैंककर्मी और महँगाई से त्रस्त नागरिक भी हिस्सा लेंगे। ‘युवा हल्ला बोल’ के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा ने जानकारी दी कि 17 सितंबर को कहीं थाली बजाकर, कहीं बेरोज़गारी मार्च निकालकर तो कहीं ‘जुमले का केक’ काटकर मोदी जी का जन्मदिन मनाया जाएगा। कोशिश ये है कि इस कार्यक्रम के जरिए महँगाई बेरोज़गारी और निजीकरण जैसे मुद्दों पर सरकार की जवाबदेही तय हो। नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने 7 साल के कार्यकाल में जुमलों की बौछार कर दी है। बड़ी बड़ी बातें कही गयी, बड़े बड़े नारे दिए गए, गाजे बाजे के साथ योजनाएं लॉंच की गयी लेकिन ज़मीन पर इसका कोई सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा। आज हमारा देश महँगाई और बेरोज़गारी की मार ही नहीं झेल रहा बल्कि दशकों से अर्जित राष्ट्रीय संपत्ति को बेचे जाने का गवाह भी बन रहा है। ‘जुमला दिवस’ का कार्यक्रम इन मुद्दों को राजनीतिक बहस के केंद्र में लाने की एक और कोशिश है। Post navigation संवाद पुन: शुरू करने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास कर रहा हूँ : चौधरी बीरेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी को बड़ी सफलता, कई कद्दावर नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा