यूनिवर्सिटी ने दिया 10 लाख कैश प्राइज

जालंधर। ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया, पैराओलिंपिक में रजत जितने वाले निषाद कुमार और अर्जुन पुरस्कार विजेता देश के प्रसिद्ध कुश्ती कोच कृपाशंकर बिश्नोई मंगलवार को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पहुंचे। पदक जीतने पर यूनिवर्सिटी की ओर से बजरंग पूनिया को 10 लाख की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। बता दें कि बजरंग पुनिया एलपीयू के विद्यार्थी हैं । इस मौके पर पैरालिंपिक रजत पदक विजेता निषाद कुमार को भी 25 लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया है। कुश्ती में उत्कृष्ट कार्य के लिए कोच कृपाशंकर बिश्नोई को भी केश अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

बता दें कि पहले भी यूनिवर्सिटी जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को 50 लाख रुपए की राशि से सम्मानित कर चुकी है और हॉकी टीम के खिलाड़ियों को भी सम्मानित कर चुकी है। वहीं पैरालिंपिक हाई जंप के सिल्वर मेडल विजेता निषाद कुमार भी एलपीयू पहुंचे हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से उन्हें 25 लाख रुपये कैश प्राइस दिया गया। पैरा एथलीट निषाद कुमार और ओलंपियन बजरंग पुनिया लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी एलपीयू के ही छात्र हैं और यहां से निषाद बीए व बजरंग एमए कर रहे हैं।

error: Content is protected !!