हरियाणा सिविल सचिवालय में किया डिजिटल सूचना पट्ट का उद्घाटन चण्डीगढ़, 2 सितंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि हम डिजिटल हरियाणा पर फोकस करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। हमारा उद्देश्य लोगों को जल्द से जल्द सेवा उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा सिविल सचिवालय में डिजिटल सूचना पट्ट और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आजादी के संघर्ष में हरियाणा के योगदान पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी के उद्घाटन के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। डिजिटल सूचना पट्ट के माध्यम से लोगों को आजादी के संघर्ष की गाथाओं और पराक्रम, बलिदान के बारे में जानकारी मिलेगी ताकि लोग इन गाथाओं से प्रेरणा ले सकें। इस मौके पर हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह चौटाला, सहकारिता मंत्री श्री बनवारी लाल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री ओपी यादव और खेल राज्यमंत्री सरदार सन्दीप सिंह भी उपस्थित रहे। मिनी सचिवालयों में लगाये जायेंगे पट्टमुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के संघर्ष में हरियाणा के योगदान की जानकारी से युक्त डिजिटल पट्ट सभी मिनी सचिवालयों में लगाये जाएंगे ताकि लोगों को उन गाथाओं और वीरों का बारे में जानकारी मिल सके,जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया। सीएम श्री मनोहर लाल ने कहा कि मिनी सचिवालयों के साथ ही ऐसे स्थानों पर भी ऐसे डिजिटल सूचना पट्ट लगाए जाएंगे, जहां लोगों का आवागमन ज्यादा हो। रोहनात के लोग 2018 तक नहीं मनाते थे आजादी का पर्वप्रदर्शनी में आजादी के संघर्ष में हरियाणा के योगदान की प्रदर्शनी का अवलोकन करने के दौरान मुख्यमंत्री ने बारीकी से जानकारी ली। इस दौरान अलग-अलग पट्ट पर दर्शाई गई जानकारी लेने के दौरान जब मुख्यमंत्री भिवानी जिले के रोहनात गांव के शौर्य की गाथा का अवलोकन कर रहे थे तो उन्होंने एक संस्मरण भी सुनाया। उन्होंने बताया कि 2018 से पूर्व तक रोहनात गांव के लोग स्वयं को आजाद नहीं मानते हुए आजादी का पर्व नहीं मनाते थे। उन्होंने बताया कि वे स्वयं गांव में गए और लोगों को आजादी का पर्व मनाने के लिए प्रेरित किया और 23 अप्रैल, 2018 को उन्होने स्वयं गांव में तिरंगा फहराया। यहां के लोगों पर ब्रिटिश राज में बहुत अत्याचार हुए थे। रोहनात में जलियांवाला बाग की तरह कुआं और पेड़भिवानी जिले के रोहनात गांव में आज भी ब्रिटिश राज की बर्बरता की कहानी कहता कुआं मौजूद है। 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में यहां से बहुत से जवान शहीद हुए थे। आजादी के संघर्ष में भाग लेने वालों में से बहुतों को अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया था या गोली मार दी थी। 1857 की क्रांति में भाग लेने के कारण यहां के लोगों पर अंग्रेजों ने बहुत अत्याचार किये। उन्होंने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा। इस कारण यहां की बहुत सी महिलाओं ने बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाकर अपनी आहुति दे दी थी। डिजिटल हरियाणा के कई मापदंड किये पारमुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया जी तर्ज पर हम डिजिटल हरियाणा के तहत बहुत से मापदंडों को पार कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल हरियाणा हमारा फोकस कार्यक्रम है। हमारा आईटी विभाग डिजिटल हरियाणा के तहत हर विभाग के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है ताकि लोगों को जल्द से जल्द सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरल अंत्योदय और परिवार पहचान पत्र भी डिजिटल हरियाणा का नमूना है। रेवेन्यू रिकॉर्ड भी डिजिटल किया जा रहा है। अब केवल ई फ़ाइल ही चलेंगी ताकि तय समय सीमा में काम हो सके। ‘आस’ बड़ा क्रांतिकारी कदममुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने कर्मचारियों और अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के लिए राइट टू सर्विस के तहत ‘आस’ (ऑटो अपील सॉफ्टवेयरर) लॉच किया है। राइट टू सर्विस के तहत आने वाली 546 सेवाओं को इसके अंतर्गत लाया गया है। इन सेवाओं को तय समयावधि में न देने पर आवेदन ऑटो अपील के तहत अपील में चला जायेगा। सेवा को तय समय से नहीं दे पाने के लिए जिम्मेदार कर्मचारी और अधिकारी से जवाब मांगा जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी के दास, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, पुरातत्व विभाग के प्रधान सचिव श्री अशोक खेमका, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल के अलावा सूचना जन सम्पर्क विभाग और पुरातत्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। Post navigation अब प्राइवेट स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा टीबी की सरकार को सूचना ना देने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई- स्वास्थ्य मंत्री एचसीएस एवं अलाइड परीक्षा के सुचारू, नकल रहित और निष्पक्ष संचालन के लिए पर्याप्त प्रबन्ध किये