रोहतक, 01 सितंबर : सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा है कि किसान आंदोलन की आड़ में विपक्षी दल राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन वह अपने मंसूबों में कभी सफल नहीं हो पाएंगे। डॉ शर्मा आज सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के पीछे सारा खेल विपक्षी दलों का है और उनमें सबसे बड़ी भूमिका कांग्रेस पार्टी की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक शासन किया। सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने किसानों की भलाई के लिए कोई कार्य नहीं किया। अगर किसानों के हित में कदम उठाए होते तो आज यह नौबत नहीं आती। लेकिन आप जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है तो विपक्षी दल उसमें रोडा अड़ाने का काम कर रहे हैं।

डॉ. अरविंद शर्मा ने दोहराया कि किसानों से बातचीत के लिए सरकार के द्वार हमेशा खुले हैं।