चण्डीगढ, 28अगस्त:-हरियाणा रोङवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के वरिष्ठ राज्य उप-प्रधान बलवान सिंह दोदवा, डिपो प्रधान चन्द्रभान सोलंकी, वरिष्ठ उप-प्रधान धन सिंह गुहणा, सचिव रामकुमार शिशवाल, कैशियर विनोद तिहाङा, उप-प्रधान बाबुराम शिशवाल, मुख्य सलाहकार मुकेश कुमार, मुख्य सचिव संगठन सचिव अनील कुमार व कार्यालय सचिव जगदेव सिंह यादव ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए बताया कि चण्डीगढ डिपो के कार्यवाहक महाप्रबंधक ने 27अगस्त को डिपो प्रधान चन्द्रभान सोलंकी के नाम पत्र जारी करके 30 अगस्त को सुबह 10-00बजे डिपो कमेटी की बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि युनियन प्रतिनिधिमंडल बैठक में अवश्य जायेगा क्योंकि हर समस्या का समाधान बातचीत से होता है। लेकिन डिपो कमेटी स्पष्ट शब्दों में कहना चाहती है कि अगर लिखित में दी गई मुख्य मांगो को लागू नहीं किया तो 1सितम्बर को हर हाल में महाप्रबंधक का घेराव किया जायेगा।

वरिष्ठ राज्य उप प्रधान बलवान सिंह दोदवा व डिपो प्रधान चन्द्रभान सोलंकी ने बताया कि कर्मचारियों की लम्बित पङी आर्थिक समस्याओं को लेकर डिपो कमेटी ने 18फरवरी 2021को 11सुत्रिय मांग पत्र कार्यवाहक महाप्रबंधक को सौंपा था तथा मांग की थी कि 15 दिनों के अन्दर युनियन प्रतिनिधिमंडल से बैठक करके लम्बित पङी सभी समस्याओं का समाधान करें। लेकिन कार्यवाहक महाप्रबंधक ने तानाशाही दिखाते हुए न तो बातचीत के लिए बुलाया तथा न ही किसी भी समस्या का कोई स्थाई समाधान किया। काफी इन्तजार करने के बाद युनियन ने खुद मिलने का समय लेकर 20अगस्त को दोपहर 13-00बजे महाप्रबंधक से मुलाकात की। जब युनियन प्रतिनिधियों ने लम्बित पङी समस्याओं व डिपो में हो रहे भेदभाव के रवैये पर चर्चा शुरू की तो महाप्रबंधक सन्तुष्टी करवाने की बजाय भङक गये तथा युनियन प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें निलम्बित व तबादला करवाने जैसी धमकियां देने लगे। इसके बावजूद भी युनियन प्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया तथा महाप्रबंधक के कार्यालय से बाहर निकल गये। लेकिन कार्यवाहक महाप्रबंधक ने समस्याओं का समाधान करने की बजाय तथा दी गई धमकी अनुसार वरिष्ठ राज्य उप-प्रधान बलवान सिंह दोदवा की झूठी शिकायत परिवहन निदेशक को कर दी।

परिवहन निदेशक जी ने भी बङी तत्परता के साथ अपनी पावर का दुरूपयोग करते हुए बगैर कोई निजी सुनवाई किये एक द्वेष भावना के तहत बलवान सिंह दोदवा का तबादला आईएसबीटी दिल्ली पर कर दिया तथा नियम 4बी के तहत चार्जशीट कर दिया। उन्होंने बताया कि युनियन ने कार्यवाहक महाप्रबंधक के तानाशाही रवैये पर तुरंत संज्ञान लेते हुए 23अगस्त को गेट मिटिंग करके 1सितम्बर को डिपो प्रशासन का घेराव करने का नोटिस थमा दिया। घेराव के नोटिस से बोखलाकर बदले की भावना से महाप्रबंधक ने अन्य युनियन कार्यकर्ताओं का भी शोषण करना शुरू कर दिया।

युनियन को आशंका है कि परिवहन निदेशक जी महाप्रबंधक के इशारे पर बलवान सिंह दोदवा व अन्य युनियन पदाधिकारियों पर और भी कोई बड़ी कार्यवाही कर सकते हैं। इसलिए युनियन प्रतिनिधि 31अगस्त को लिखित पत्र देकर परिवहन निदेशक से मुलाकात का समय मांगेगे ताकि महाप्रबंधक की कारगुजारी की असलियत निदेशक महोदय के सामने रख सकें। युनियन ने चेतावनी दी है कि अगर कार्यवाहक महाप्रबंधक ने अपना तानाशाही रवैया छोड़कर लम्बित पङी सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आन्दोलन लगातार जारी रहेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी डिपो प्रशासन की होगी।

error: Content is protected !!