-हल करवाया फरीदाबाद औद्योगिक क्षेत्र के विकास का तीन साल पुराना मसला
ब्रिज गोपाल कंस्ट्रेक्शन कंपनी ने सरकारी एजेंसियों से 41.05 करोड़ रुपये ज्यादा की निविदाओं पर ले लिया था काम
-सरकार और कंस्ट्रेक्शन कंपनी के बीच हाईकोर्ट में अटका रहा औद्योगिक क्षेत्र के विकास का अहम मुद्दा

फरीदाबाद। एनआइटी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा ने आखिरकार औद्योगिक क्षेत्र के विकास संबंधी तीन साल पुराने विवाद को सुलझवाने में कामयाबी प्राप्त कर ली है। औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-24,25 और डीएलएफ इंडस्ट्रियल सेक्टर-32 में स्ट्रीट लाइट, सड़क,सीवर व ड्रेनेज के काम होने थे। तीनों क्षेत्रों के लिए निजी कंपनी ब्रिज गोपाल कंस्ट्रेक्शन कंपनी ने 119 करोड़ रुपये के विकास कार्य करने के लिए रेट दे दिए। कंपनी के रेट के खिलाफ एक शिकायत की जांच में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने कुछ अन्य ठेकेदारों से रेट लिए तो वे यह कार्य 41.05 करोड़ रुपये कम में करने को तैयार हो गए। इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश पर ब्रिज गाेपाल कंस्ट्रेक्टशन कंपनी को काम देना रोक दिया गया। इसके खिलाफ ब्रिज गोपाल कंस्ट्रेक्शन कंपनी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर स्टे मांगा। हाईकोर्ट में राज्य के तत्कालीन मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने शपथ पत्र देकर बताया कि कंपनी ने सरकारी कार्य करने को ज्यादा रेट दिए हैं। हालांकि कोर्ट ने स्टे दे दिया और औद्योगिक क्षेत्रों का विकास कार्य लटक गया।

मनोहर लाल सरकार पार्ट दो आने के बाद कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने इस मामले को बार-बार सरकार के समक्ष उठाया। 23 अगस्त को भी इस बाबत विधानसभा के मानसून सत्र में प्रश्न लगाया हुआ है। असल में नीरज शर्मा के एनआइटी क्षेत्र की व्हर्लपुल से सारन चौक तक की सड़क इन्हीं विकास कार्यों के कारण अटकी थी। अब सरकार के दबाव के चलते ब्रिज गाेपाल कंस्ट्रेक्शन कंपनी ने कोर्ट से केस वापस ले लिया है। इसलिए तीनों औद्योगिक सेक्टरों में विकास कार्य हो सकेंगे। ये विकास कार्य एचएसआईआईडीसी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के माध्यम से कराएगा।

विधायक नीरज शर्मा ने इसके लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का आभार जताया है।

error: Content is protected !!