हिसार, 11 अगस्त ।  मनमोहन शर्मा

 खरीफ 2020, जलभराव, ओलावृष्टि, सफेद मक्खी व अंधड़ से बर्बाद हुई फसलों का सरकारी गिरदावरी अनुसार मुआवजा, बीमा कम्पनी एवं कृषि विभाग पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करनेे, किसानों को डीजल-तेल पर 50 प्रतिशत सब्सिडी पर देने, पशु मेले खोले जाएं, गेहूं की फसल का भुगतान, नहरों में पानी, जल घरों और जोहड़ों में पीने का पूरा पानी मिले, तीन काले कानून रद्द करवाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने, फसल खरीद की गारंटी का कानून बने आदि मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर चल रहा किसानों व मजदूरों का बेमियादी धरना आज 107वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता का. प्रदीप सिंह व राजेश सिंधु ने संयुक्त रुप से की। संचालन जिला सचिव सतबीर धायल ने किया।

संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि भाजपा तिरंगा यात्रा के नाम पर तिरंगे का अपमान कर रही है। हिसार के भाजपा विधायक डॉ. कमल गुप्ता व थानेसर के विधायक सुभाष सुधा सरेआम तिरंगे का अपमान कर रहे हैं। अगर सरकार में कुछ शर्म है तो दोनों विधायकों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाये और पार्टी से निष्कासित किया जाये। 

जिला प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने कहा कि हिसार, हांसी, बास, बरवाला तहसीलों में लगभग 20 हजार एकड़ में जलभराव से फसलें पूर्ण रुप से खत्म हो गई परंतु आज तक जिला प्रशासन व बीमा कम्पनी ने बर्बाद हुई फसल की कोई सुध नहीं ली। किसान सभा अपना आंदोलन तेज करेगी।

 धरने पर आनंद देव सांगवान, बलराज, कृष्ण कुमार सांवत, काला गोरखपुर, प्रदीप बैनीवाल, विकास बिश्रोई, दीपक, अजय चिड़ौद, मा. सत्यवीर गढ़वाल, अनिल शर्मा, प्रभु सिंह, पवन कुमार, सुरेन्द्र मान, सुधाीर कुमार सिंघवा, दिव्या बूरा, दक्ष आयुष आदि भी उपस्थित रहे।  

error: Content is protected !!