नशा तस्करी में संलिप्त 25,000 रुपये का इनामी मोस्ट वांटेड मादक पदार्थ सप्लायर मध्य प्रदेश से काबू चंडीगढ, 11 अगस्त – नशा सौदागरों के विरूद्घ चलाए जा रहे अभियान में हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने कुरुक्षेत्र से 10 क्विंटल से अधिक की ड्रग रिकवरी के मामले में नशीले पदार्थों के सप्लायर व 25000 रुपये के इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी को मध्य प्रदेश से काबू किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है।पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि जांच के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश में दबिश देकर 2 अगस्त, 2021 को नशीले पदार्थों के सप्लायर आरोपी सोनू निवासी जिला आगर, मध्य प्रदेश को काबू कर लिया। रिमांड अवधि में आरोपी के कब्जे से एक कार व 50,000 रुपये नकदी बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी के विरुद्ध जिला जींद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया था जिसको अदालत के आदेश से भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था। आरोपी के विरुद्ध जिला जींद में कुल 3 मामले दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि 30 अक्तूबर, 2020 को कुरुक्षेत्र में गुप्त सूचना मिली थी कि नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे तीन युवकों ने जी. टी. रोड़ के पास एक मकान में गोदाम बनाया हुआ है। जहां भारी मात्रा में मादक पदार्थ रखा है और वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आने-जाने वाले ट्रक चालकों को नशीला पदार्थ बेचते हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने नियमानुसार मौके पर तुरंत छापा मार कर तीन आरोपियों रोशन, फिरोज खान और संदीप को रंगे हाथों काबू कर लिया। मकान की तलाशी के दौरान काले रंग के प्लास्टिक कट्टों में भारी मात्रा में कुल 10 क्विंटल 38 किलोग्राम चुरापोस्त व डोडापोस्त तथा 34 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ था। Post navigation जेजेपी प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने किया अंगदान ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत अब तक करीब साढ़े 4 लाख महिलाओं को किया सशक्त – डिप्टी सीएम