चंडीगढ़, 10 अगस्त: प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक सुमित्रा देवी ने जिला प्रधानों से सलाह मश्विरा उपरांत इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला से स्वीकृति लेने के बाद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी में नई नियुक्तियां की हैं।

महिला प्रकोष्ठ में नियुक्तियां करते हुए रानी रावत को वरिष्ठ उपप्रधान, सुनैना चौटाला को प्रधान महासचिव, पूर्व चेयरमैन कृष्णा दलाल, पूर्व चेयरमैन सीमा लाम्बा, बेदकौर पूनिया, अनुराधा बाजवा, शीला खैरेंटी, सत्या चौधरी, राधा राणा, गुरविंद्र कौर, सरोज चौधरी, भगवती दहिया, ईश्वर देवी और मुकेश देवी को प्रदेश उपाध्यक्ष, सुदेश यादव, मिथिलेश, सोनिका गिल, आशा लाम्बा, सोनिया शर्मा भाणा, संतोष नरूला, फुलवती, सुरेन्द्र कौर, साहब कौर, तहजीब बानो, कमला देवी, शीला पडाना, पूर्व पार्षद धनपति और सुमन मछरौली को प्रदेश महासचिव, निर्मला काकड़ौली, कमलेश ढांडा, कृष्णा बधाना, लखपती, सत्या विधार्थी, सुशीला शर्मा, राजवंती फौगाट, बरमो देवी, नीतु यादव, ज्योति सैणी, प्रकाशवती पांचाल, सुनहरी खुराना और पूर्व चेयरमैन तेजेन्द्र कौर को सचिव, एडवोकेट सरोज संधू को संगठन सचिव, प्रेमलता छौक्कर को कोषाध्यक्ष और बिमलेश शर्मा को प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रचार सचिव बनाया गया है।

महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करते हुए राजबाला गहलोत को सोनीपत, ललिता टांक को हिसार, नीलम ढिल्लाों को झज्जर, कुंती देवी को रोहतक, संतरो जागलान को जीन्द, शशी केसरी को अम्बाला, सुदेश ढिल्लाों को महेन्द्रगढ़, शशी धारीवाल को गुरुग्राम, इंदू परमार को भिवानी, कांता श्योराण को दादरी, सुमन लता सिवाच को फतेहाबाद, सरोज कोहली को नूंह, जगजीत कौर पान्नू को फरीदाबाद, पूनम चौधरी को पलवल, प्रवीण मलिक को पानीपत, सीमा चौधरी को पंचकुला, कमलेश श्योकंद को कैथल, रीटा महता को यमुनानगर, कमला शर्मा को रेवाड़ी, प्रकाश कौर को करनाल, कृष्णा फौगाट को सिरसा और सुरजीत कौर को कुरूक्षेत्र का जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

महिला प्रकोष्ठ में नई नियुक्तियां करते हुए कृष्णा सैनी, राजबाला शर्मा, कांता यादव, मंजीत कौर, राजपति, कमलेश डहरा, उमा, सरोज, उषा, संतोष यादव, भतेरी देवी, कमला चौधरी, सुरेन्द्र कौर राठी, महेन्द्रा देवी, वेदवंती, सन्तोष को कार्यकारिणी को सदस्य बनाया गया है।

error: Content is protected !!