इस योजना पर 17 करोड़ 95 लाख रूपये की राशि होगी खर्च- अनिल विज

चंडीगढ़, 20 जुलाई- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री अनिल विज कहा कि अंबाला छावनी सदर क्षेत्र में एलईडी लाईटस के साथ-साथ हाई मास्क लाईटस लगाई जायेंगी जिस पर 17 करोड़ 95 लाख रूपये की राशि खर्च की जायेगी।  उन्होंने बताया कि अम्बाला सदर क्षेत्र में जितनी भी पुरानी सोडियम, टयूब लाईट व सीएफएल लाईटें लगी हैं उन सभी को एलईडी में बदला जायेगा तथा सदर में लगी सभी लाईटों को सीसीएमएस पैनल व स्काडा सिस्टम से कनैक्ट किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इन लाईटों के लगने के बाद सदर क्षेत्र की सुंदरता बढेगी और लोगों को आवागमन में आसानी होगी। इन लाईटों से बाजार भी जगमग होंगे ।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने बताया अमरूत स्कीम के तहत 17 करोड़ 95 लाख रूपये की लागत से लगभग 11592 एलईडी लाईटें लगाने का कार्य किया जा रहा है,  

उल्लेखनीय है कि अंबाला के जिन क्षेत्रों में हाई मास्क लाईटें लगाई जायेंगी उनमें शास्त्री कालोनी में तीन, भगत सिंह चौक, फुटबाल चौक, ब्रहमकुमार चौक, कैपिटल चौक, सेवा समिति चौक, अकालगढ़ गुरूद्वारा चौक (बब्याल), दयाल बाग चौक, टुंडला मंडी चौक, गुरूद्वारा चौक डिफैंस कालोनी, सैक्टर-ए चौक, डिफैंस कालोनी, कलरेहडी चौक, रामपुर चौक, डा0 ओम प्रकाश शर्मा अस्पताल चौक बब्याल, खुखरैन धर्मशाला चौक ओपोजीट सुभाष पार्क, हाउसिंग बोर्ड में, मिलाप नगर (नन्हेडा), सरकारी स्कूल मच्छौंडा, विजयरतन चौक, चंद्रपुरी नजदीक शिव मंदिर, दलीपनगर नजदीक गुगा मेडी, महेशनगर नजदीक वाटर वर्कस के पास व करधान/सलारहेड़ी चौक पर एक-एक हाई मास्क लाईटें लगाई जानी शामिल है।

error: Content is protected !!