
गुरुग्राम, 12 जुलाई। परिवार नियोजन के बारे में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा ‘थम जा’ नामक अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के तहत आज पैरालीगल वाॅलेंटियरों तथा अधिवक्ताओं द्वारा आमजन को परिवार नियोजन के तरीकों के बारे में अवगत करवाया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायायिक दण्डाधिकारी ललिता पटवर्धन ने बताया कि यह अभियान 26 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस दौरान जिला के विभिन्न स्थानों, झुग्गियों तथा लेबर चैक आदि पर लीगल अवेयरनेस कैंप लगाए जाएंगे। सोहना व पटौदी में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में जनसंख्या दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है जो आर्थिक नियोजन तथा विकास की सफलता में एक बड़ी बाधा है। उन्होने कहा कि जनसंख्या विस्फोट से निवेश की आवश्यकता की समस्या, पूंजीनिर्माण की समस्या के साथ-साथ प्रतिव्यक्ति आय पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता है। इतना ही नहीं इससे बेरोजगारी बढ़ती है तथा अनुत्पादक उपभोक्ताओं पर भी बोझ पड़ता है। प्राधिकरण द्वारा लोगांे को परिवार नियोजन संबंधी उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए पैम्फलेट आदि भी वितरित किए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत उप सिविल सर्जन डा. नरेश यादव तथा उनकी टीम द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।