गरीबों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा किरण देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट : वशिष्ठ कुमार गोयल स्वास्थ्य जांच कैंप का भी हुआ आयोजन, सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बुधवार को सोहना स्थित किरण देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्घाटन फीता काटकर किया, बता दें कि यह चैरिटेबल ट्रस्ट सोहना व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के प्रधान अशोक गर्ग ने अपनी माता श्री स्वर्गीय किरण देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय लाला रामकुमार गर्ग की याद में शुरू किया है। उद्घाटन के अवसर पर वशिष्ठ कुमार गोयल के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, गुरुग्राम के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव, धीरज सेतिया डीसीपी साउथ, सुभाष बंसल डेरी वाले एमबीबीएस एमडी पीएचडी डॉक्टर सुभार्घ कुमार समेत सोहना के गणमान्य लोग मौजूद रहे। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि आज स्वर्गीय किरण देवी जी की याद में जो चैरिटेबल ट्रस्ट की नींव रखी गई है। इस ट्रस्ट से यहां के गरीबों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बहुत सहायता मिलेगी, उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से आवाहन किया कि सभी लोग इस चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े और इसका लाभ भी ले। इस मौके पर निशुल्क जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। जिस दौरान सैकड़ों लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप करवाने के साथ-साथ जरूरत की दवाएं भी मुफ्त में ली। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि महामारी के इस दौर में तरह-तरह की बीमारियां लोगों को परेशान कर रही हैं। सोहना के लोगों के लिए यह चैरिटेबल ट्रस्ट किसी वरदान से कम नहीं है। व्यापार मंडल रजिस्टर्ड सोहना के प्रधान अशोक गर्ग वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि किरण देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट मैं नगर परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन पंकज सिंगला रेडीमेड यूनियन के वाइस चेयरमैन संदीप सिंगला एवं योगेश सिंगला समाजसेवी एवं श्री शिव कुंड कमेटी के वाइस चेयरमैन तरपेश गोयल समाजसेवी अरुण मंगला संजय सिंह उजीना वाले मनीष गोयल जीतू गर्ग राहुल खारी खेमचंद सैनी पवन कुमार सिंगला मोहित खट्टर मास्टर प्रवीण कुमार शर्मा बॉबी गर्ग समाजसेवी बलवान यादव राकेश गोयल आदि के अलावा नवीन गोयल प्रधान हलवाई यूनियन आनंद गर्ग नवीन गोयल मालविया विनोद गर्ग पंकज गुप्ता मुकेश मोदी रोहित गर्ग सुमित सिंगला विष्णु अग्रवाल पालू योगी जतन वीर राघव आदर्श गर्ग पत्रकार डब्बू चौधरी मेवात जिले के पत्रकार यूनियन प्रधान सुरेंद्र दुआ आदर्श गुप्ता कोषाध्यक्ष लायंस क्लब वार्ड नंबर 2 के जिला पार्षद के भावी उम्मीदवार समाजसेवी सूरज खटाना दीपक गर्ग होंडा वाले अजय सिंगला डब्बू मदान ताराचंद गर्ग दयानंद सिंगला ललित मोहन गर्ग आदित्य सिंगला पप्पू पठान प्रधान सुनील कुमार गर्ग आदि ने अपना चैरिटेबल ट्रस्ट में सहयोग देकर लोगों को एक मान सम्मान देने का कार्य कराया है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है इस मौके पर डॉक्टर संजय दायमा, अशोक नम्बरदार,दीपक यादव एडवोकेट,राजपाल फौजी,पवन,अरुण वर्मा आदि मौजूद रहे Post navigation पुराने मुकदमें की रंजिश मे गोली मारने वाले दो को दबोचां डॉक्टर्स-डे के अवसर पर गुरुग्राम जिला में 50000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य