चंडीगढ़, 11 जून – हरियाणा पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नूंह में आज उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब छापामारी के दौरान पुलिस ने नशीली दवाई बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर नशीली दवाईयों की बड़ी खेप बरामद की। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर पुलिस ने नहारपुर निवासी शौकीन पुत्र दीनमोहम्मद नहारपुर को गिरफ्तार करके उसके घर से 110 शीशी RCKUF, 600 शीशी WELCYREX, 93,000 TABLTET ALPRANOF, 1,19,280 SPASNOVON CAPSULE, 50,000 CIVIDAL TABLET, एक पेटी PENTADIP इंजेक्शन व एक पेटी TRAMANOF इंजेक्शन नशीली दवाईयों को बरामद किया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पुन्हाना में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अपराध जांच शाखा पुन्हाना प्रभारी निरीक्षक की टीम गश्त के दौरान नाहरपुर बस अड्डा पर मौजूद थी उसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शौकीन पुत्र दीनमोहम्मद निवासी नहारपुर जिला नूंह नशीली दवाईयों को बेचने का धंधा करता है और जिसने आज भी अपने घर पर नशीली दवाईयाँ बेचने के लिये रखी हुई है। इस पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर आरोपी शौकीन उपरोक्त को गिरफ्तार करके उसके मकान से नशीली दवाईयों की खेप बरामद की।प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना पुन्हाना में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। Post navigation मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को एलआर, वित्त विभाग और मंत्रिमंडल से हरी झंडी मिल गई हमें क्वांटिटी के साथ साथ क्वालिटी पर ध्यान देते हुए खेती करने की आवश्यकता : मुख्यमंत्री मनोहर लाल