भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। रविवार को अलसुबह 6:25 को आर्य समाज के पुर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश आर्य व महाशय नन्दराम (प्रधान आर्य समाज) बहन कृष्णा आर्य,लक्ष्मी नारायण  जागंड़ा ,आचार्य नरेन्द्र जी आर्य, मंत्री सुभाष की प्रेरणा दायी उपस्तिथि में हवन का आयोजन आर्य समाज की महिला प्रधान अरुणा जंगड़ा धर्मपत्नी  मनोज जागंड़ा (उप प्रधान) नगर परिषद नारनौल  के निवास स्थान पर किया गया। जिसमें उनके इकलौते पुत्र देवांशू जागंड़ा की  अचानक दुर्घटना में मृत्यु होने पर (सवा महीने होने उपरांत) आर्य समाज की तरफ से  कोरोना नियमो की पालना करते हुए हवन में आहुतियां देकर मृतक की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिसमें भाई मनोज जांगड़ा ने आर्य समाज की इस मुहिम  से तन मन व वातावरण की शुद्धि होती है । कोरोना रूपी महामारी में हवन के अनगिनत फायदे बताएं और कहा कि वायरस खत्म करने में मदद मिलेगी। उन्होंने अपने सभी साथी पार्षदो व सक्षम शहर वासियों से करबद्ध अपील करते हुए आग्रह किया कि यज्ञ वाहन (कोरोना भगाओ यज्ञ ) को वार्ड 22 से सभी गली मोहल्लों व कस्बों में रह रहे शहर वासियों तक इस मुहिम को जनहित में जन जन तक पहुंचाया जाए। यह वाहन पूरे नारनौल शहर में घुमाया जायेगा। इससे पूर्व आर्य समाज की ओर से ये मुहिम ग्रामीण इलाके में जारी थी।

 इस मुहिम में टाइगर क्लब के अध्यक्ष भाई राकेश यादव, पूर्व पार्षद भाई रोहताश जांगड़ा , ओमप्रकाश (नीटू), जय सिंह भौहरिया ,सुरेन्द्र चौधरी ,मुक्की वालिया, बलवंत जाखनी, समाजसेवी नरेश भौहरिया , सुनिल बरनवाल व भाई मनोज जांगड़ा के माता पिता ,समस्त परिवार ने हवन में आहुति डाल भगवान से शहर वासियों के स्वास्थ्य लाभ की नेक कामना की।

error: Content is protected !!