फरवरी 2021 से खाली पड़े सीबीआई निदेशक के पद पर महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल का चयन हुआ है. जायसवाल एक तेज़-तर्रार पुलिस अधिकारी की छवि रखते हैं और देश की अहम सुरक्षा एजेंसीज़ में खुद को साबित कर चुके हैं. नई दिल्ली – केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के प्रमुख सुबोध कुमार जयसवाल को सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच हुईं कई बैठकों के बाद आज शाम को सरकार की ओर से सुबोध कुमार जयसवाल की सीबीआई चीफ के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई. सुबोध जयसवाल 1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वह फिलहाल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले, उन्होंने इसी साल की शुरुआत में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए बुलाए जाने से पहले मुंबई पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र डीजीपी के पदों पर कार्य किया था. इंटेलिजेंस ब्यूरो और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग में उनका लंबा कार्यकाल रहा है, हालांकि उन्हें सीबीआई में सेवा करने का कोई अनुभव नहीं है. महाराष्ट्र में जयसवाल ने तेलगी घोटाले की जांच की थी, जिसे बाद में सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया था. जयसवाल तब राज्य रिजर्व पुलिस बल का नेतृत्व कर रहे थे. उसके बाद वे महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते में शामिल हो गए और लगभग एक दशक तक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की सेवा में रहे. बीजेपी की देवेंद्र फडणवीस की सरकार के दौरान वे राज्य में लौट आए और जून 2018 में उन्हें मुंबई के पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया. बाद में उन्होंने महाराष्ट्र के डीजीपी के रूप में कार्य किया. एल्गार परिषद और भीमा कोरेगांव हिंसा के मामलों की जांच सीबीआई को दिए जाने से पहले जयसवाल के सुपरवीजन में ही की गई थी. इस साल की शुरुआत में वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आए थे. Post navigation विशेषालेख: 26 मई भगवान बुद्ध पूर्णिमा….बौद्धमत ने विश्वधर्म का प्रतिष्ठित स्थान पा लिया “बुद्ध पूर्णिमा” पर..गौतम बुद्ध के पहले 27 बुद्ध हो चुके थे, वो 28वे बुद्धत्व थे।